हाल ही में छूटी थी नौकरी, पंजाब की रहने वाली थी मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान देने वाली लड़की

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है. घटना के दौरान मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने चादर लेकर लड़की को बचाने का प्रयास किया था. कूदने के बाद लड़की को गंभीर चोटें आई थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाई थी लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाई थी

हिमांशु मिश्रा / सुनील लाखा

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • CISF जवानों ने की थी जान बचाने की कोशिश
  • लाल बहादुर अस्पताल में चल रहा था इलाज

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (Akshardham Metro Station) की छत से कूदकर जान देने वाली लड़की पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी. डीएसपी मेट्रो (DCP Metro) जितेंद्र मणि के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में काम करती थी और हाल ही में उसने नौकरी छोड़ दी थी. 

डीएसपी मेट्रो ने बताया कि लड़की की उम्र करीब 25 साल थी. मेट्रो स्टेशन की छत से कूदने के बाद चादर के जरिए उसे बचाने की कोशिश की गई थी लेकिन इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कूदने के बाद उसका शरीर जमीन से टकराया था जिसके बाद उसके शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हो गए थे. 

Advertisement

जितेंद्र मणि ने बताया कि फिलहाल छलांग लगाने के पीछ के कारणों के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पहले वह गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में काम करती थी. जॉब छोड़ने के बाद फिलहाल वह कहीं नौकरी नहीं कर रही थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उसने किस कारण से छलांग लगाई, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.  

लड़की की दादी के अलावा परिवार में कोई भी बोल और सुन नहीं सकता है

होशियारपुर के कमालपुर मोहल्ला में लड़की का परिवार रहता है. लड़की की दादी ने बताया कि उनकी पोती का नाम दीया था और वह बोल-सुन नहीं सकती थी. उन्होंने बताया कि मेरे अलावा परिवार में कोई भी (दीया की मम्मी-पापा और छोटी बहन) बोल और सुन नहीं सकती है. सुसाइड के कारणों के बारे में पूछे जाने पर दीया की दादी ने कहा कि पता नहीं उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? उधर, दीया का परिजन शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं.

Advertisement

गुरुवार सुबह लड़की ने मेट्रो स्टेशन की छत से लगाई थी छलांग

बता दें कि लड़की ने गुरुवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाई थी. घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 

जानकारी के मुताबिक, लड़की सुबह सात बजकर 28 मिनट पर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी दिखी थी. उसको मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील कर रहे थे. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी लड़की ने छत से छलांग लगा दी. जिस समय लड़की ने छलांग लगाई, तब नीचे CISF के कुछ जवान चादर लेकर खड़े थे. उनकी कोशिश थी कि अगर लड़की छलांग लगाएगी तो उसे पकड़ लिया जाएगा. लेकिन टक्कर इतनी जोरदार रही कि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement