शादीशुदा बस ड्राइवर ने किन्नर से रचाई शादी, प्रेग्नेंट पत्नी ने खा लिया जहर

बिहार के बस ड्राइवर ने अपनी चार महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर एक किन्नर से शादी कर ली. इस बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ. झगड़े के बीच बस ड्राइवर की पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के पति ने कहा कि किन्नर ने मेरी जान बचाई थी, इसलिए मैंने उसके साथ शादी कर ली.

Advertisement
बस ड्राइवर मधु शाह. बस ड्राइवर मधु शाह.

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

बिहार के आरा में एक युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर किन्नर से शादी रचा ली. पति के इस कदम से पत्नी को ऐसा सदमा लगा कि उसने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. जब महिला की हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव का है. यहां की 28 वर्षीय रानी देवी चार महीने से प्रेग्नेंट है. आत्महत्या के प्रयास के बाद रानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रानी ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में कनैली गांव में हुई थी. उसका पति मधु शाह पटना में रहकर बस चलाता है.

Advertisement

सदमें में आकर पत्नी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

अस्पताल में भर्ती महिला.

रानी ने कहा कि उसके पति मधु ने पटना में एक किन्नर से शादी कर ली है. उसने घर आना जाना भी कम कर दिया. धीरे-धीरे घर का खर्चा भी देना बंद कर दिया. जरूरत पड़ने पर जब पति को गांव बुलाती भी थी, तो मना कर देता था. दो दिन पहले जब पति गांव आया तो खर्च के लिए रुपये मांगे, इस पर उसने मारपीट कर दी. पति ने ही जहर लाकर दिया था, जिसे खा लिया. रानी ने बताया कि वह 4 माह की प्रेग्नेंट है.

'किन्नर ने कहा था- मेरे पास सबकुछ है, मुझसे शादी कर लो'

आरोपी मधु शाह ने कहा कि मैं पटना में रहकर बस चलाता हूं. बरसों पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया था, उसी समय एक किन्नर ने मुझे इलाज के लिए 90 हजार रुपये हमको दिए थे. सब कुछ ठीक-ठाक हो जाने के बाद उसने बोला कि मेरा कोई नहीं है, मेरे पास सब कुछ है, तुम मुझसे शादी कर लो. इसके बाद मैंने किन्नर से शादी कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement