ये है मोहब्बतें के रोमी की हुई नाक की सर्जरी, शेयर की तस्वीर

टीवी शो ये है मोहब्बतें में रोमी के रोल में नजर आने वाले अली गोनी की नाक की सर्जरी हुई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉस्पिटल बेड से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी नाम पर पट्टी बंधी है.

Advertisement
अली गोनी अली गोनी

स्वाति पांडे

  • मुंबई,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

टीवी शो ये है मोहब्बतें में रोमी भल्ला के रोल में नजर आने वाले अली गोनी की नाक की सर्जरी हुई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉस्पिटल बेड से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी नाक पर पट्टी बंधी है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है- सर्जरी सफल रही. प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया.

आपको बता दें कि दो साल पहले उनकी आंख की सर्जरी हुई थी. अली फिटनेस फ्रीक हैं और दूसरों को भी जिम जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. वो रमन भल्ला यानी करण पटेल के बहुत अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement

PHOTOS: जज्बात में पत्नी संग पहुंचे करण पटेल, उतारी टी-शर्ट

हाल ही में वो करण के साथ राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में आए थे. शो में उन्होंने बहुत से फिटनेस और जिम सीक्रेट्स शेयर किए. कहा जाता है कि करण और अंकिता को मिलाने में अली का ही हाथ था. अली की वजह से ही आज करण और अंकिता खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

अली का नाम ये है मोहब्बतें में आलिया का रोल करने वाली कृष्णा मुखर्जी से भी जुड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement