बिग बॉस 19 से बाहर हुए शहबाज, फरहाना भट्ट से लगाई थी शर्त, हुआ डबल नुकसान, देंगे 10 लाख?

बिग बॉस 19 से शहबाज बदेशा का सफर खत्म हो चुका है. बीते दिन हुए वीकेंड का वार में कम वोटिंग मिलने के चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. वहीं अब शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
शहबाज बदेशा और फरहाना भट्ट (Photo: X/@jiohotstar) शहबाज बदेशा और फरहाना भट्ट (Photo: X/@jiohotstar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिग बॉस 19 में इस वीक फिनाले से पहले आखिरी 'वीकेंड का वार' का हुआ. जिस पर सभी की नजरें रहीं. शनिवार को जहां शो के होस्ट सलमान खान ने फरहाना को फटकार लगाई तो वहीं अशनूर कौर को उनके रवैये के चलते शो से बाहर होना पड़ा. इस बीच शो से शहबाज बदेशा का पत्ता भी कट गया. 

शहबाज बदेशा के एविक्शन के बाद अब शो से जुड़ा उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शहबाज, फरहाना भट्ट से शर्त लगाते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

शहबाज ने फरहाना से हारी शर्त
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहाना भट्ट, शहबाज से कह रही हैं, 'तू इस शो से ऐसे ही चल के जाएगा.' जवाब में शहबाज कहते हैं, 'चैलेंज, दोनों में से कौन जाएगा पहले?' इसके बाद फरहाना भट्ट, 1-1 लाख रुपये की शर्त लगाती हैं. वो कहती हैं, 'अगर तू पहले गया (बिग बॉस से) तो 1 लाख दूंगी और मैं गई तो तुझे 1 लाख...' इसके बाद शहबाज कॉन्फिडेंस में ये तक कह देते हैं कि अगर मैं पहले गया तो तुझे 10 लाख रुपये दूंगा.'

शहबाज बदेशा हुए शो से आउट
दरअसल अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को लकड़ी से मार दिया था. जो बिग बॉस के रूल्स के खिलाफ था. जिस वजह से उसे शो से बाहर होना पड़ा. वहीं शहबाज को कम वोटिंग के चलते शो को अलविदा कहना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया पर फरहाना और शहबाज की शर्त का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. 

Advertisement

अब घर में बचे ये कंटेस्टेंट्स
अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के बाहर होने की खबर के बाद अब फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और मालती चाहर बचे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन अगले हफ्ते बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement