रोड पर आम खाती नजर आईं Poonam Pandey, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में व्हाइट मिनी ड्रेस पहने पूनम पांडे नजर आ रही हैं. पूनम आम की दुकान पर जाती हैं. यहां उन्हें पैपराजी घेर लेती हैं. उनके आसपास कई लोग भी हैं. ऐसे में पूनम कैमरा को आम चाटते हुए पोज देती हैं. मुंबई के रोड पर उन्हें ऐसी हरकत करना महंगा पड़ गया है.

Advertisement
पूनम पांडे पूनम पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • पूनम ने खाया आम
  • यूजर्स को आया गुस्सा
  • एक्ट्रेस को बताया अश्लील

कंगना रनौत के शो लॉक अप से बाहर आने के बाद पूनम पांडे इधर-उधर अजीब हरकतें करती नजर आ ही जाती हैं. पार्टी में वल्गर डांस करने के बाद अब पूनम पांडे मुंबई की सड़कों पर नजर आईं. पूनम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आम खरीदती नजर आ रही हैं. वीडियो में आम हाथ में लिये खड़ी पूनम उसे चाटने की एक्टिंग करती हैं. बस यही चीज देखकर यूजर्स भड़क गए हैं.

Advertisement

पूनम पर भड़के यूजर्स 

इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में व्हाइट मिनी ड्रेस पहने पूनम पांडे नजर आ रही हैं. पूनम आम की दुकान पर जाती हैं. यहां उन्हें पैपराजी घेर लेती हैं. उनके आसपास कई लोग भी हैं. ऐसे में पूनम कैमरा को आम चाटते हुए पोज देती हैं. मुंबई के रोड पर उन्हें ऐसी हरकत करना महंगा पड़ गया है.

कई यूजर्स पूनम पांडे की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें 'चीप' और 'अश्लील' बता दिया है. एक युजर ने लिखा, 'अब किसी को दिक्कत नहीं है. ये ऐसी हरकतें पब्लिक में कर रही है और मीडिया फालतू में इसकी वीडियो बना रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'कैसी अश्लील बातें कर रही हैं ये लड़की.' एक और ने लिखा, 'इसे और इसकी जीभ को क्या हुआ है? ये नागिन है क्या?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शो हार गई तो सदमे में है शायद.'

Advertisement

Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया धोखा देने का इल्जाम, बोले- 11 महीने से एक शख्स मेरे घर में रह रहा है

पार्टी में भी की थी हरकतें

इससे पहले पूनम पांडे को एक पार्टी में देखा गया था. पार्टी से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में पूनम अश्लील डांस करती नजर आ रही थीं. यहां अली मर्चेंट उन्हें संभालते दिखे थे. इसके बाद भी पूनम को यूजर्स ने कई बातें सुनने को मिली थीं. पूनम को पिछली बार रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया था. इस शो में भी उन्होंने कई ऐसी हरकतें की थीं, जिनको लेकर उनके खूब चर्चे हुए थे. 

'Kiss किया तो होंठ काट दूंगा', जब बेटी Suhana Khan के बॉयफ्रेंड पर Shah Rukh Khan ने दिया हैरान करने वाला जवाब

पूनम पांडे अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. उन्होंने सैम बॉम्बे से शादी की थी. हालांकि कुछ महीनों बाद उन्होंने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. लॉक अप में पूनम ने बताया था कि सैम ने उन्हें इतनी बुरी तरह मारा था कि उनकी सूंघने की शक्ति हमेशा के लिए खत्म हो गई है. आरोपों के बाद सैम और पूनम अलग हो गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement