कपिल शर्मा के फैन्स के लिए इससे बड़ी खबर और क्या होगी...

वाह कपिल शर्मा, आखिर आपने अपने फैन्स को खुश कर ही दिया. अब कैसे किया, कपिल शर्मा के शो के फैन हैं तो जरूर पढ़ें इसे...

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

कपिल शर्मा की कॉमेडी का रंग पिछले हफ्ते खूब चढ़ा. और इसके बाद कपिल शर्मा खूब ठहाके लगा सकते हैं और खूब हंस सकते हैं. इसकी वजह है कि साल के 39वें हफ्ते की Barc रेटिंग में कपिल का शो टॉप पर है.

हालांकि थोड़ी मायूसी यह जानकर होगी कि शहर के दर्शकों ने ही कपिल की कॉमेडी ज्यादा देखी. रूरल एरिया में कपिल शर्मा का शो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया.

Advertisement

इस तरह टोटल रेटिंग में यह शो तीसरे नंबर पर आया है. जानना चाहते हैं कि दोनों एरिया की रेटिंग मिलाकर 2016 के 39वें हफ्ते के टॉप 5 शोज कौन-से हैं तो ये रही लिस्ट -

नंबर 5- ये हैं मोहब्बतें
दिव्यांका त्रिपाठी के शो के ट्विस्ट अभी भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. बहरहाल वह अभी अजमेर की दरगाह शरीफ गई थीं. देखते हैं कि इस शो की रेटिंग आगे जाती है या नहीं.

नंबर 4- द कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा का शो भी TRP में गोते लगाता रहता है. शहरी दर्शक इसे पसंद करते हैं. अब देखते हैं कि 'नागिन सीजन 2' और 'बिग बॉस 10' के शुरू होने के बाद यह कितना टिक पाता है.

नंबर 3- साथ निभाना साथिया
गोपी बहू को कोकी के साथ दर्शकों का प्यार भी भरपूर मिल रहा है. लव स्टोरीज और रियलिटी शोज के दौर में सास-बहू ड्रामा पुराने दौर को जिंदा रखे हुए है.

Advertisement

नंबर 2- कुमकुम भाग्य
अभि-प्रज्ञा की प्रेम कहानी के उतार-चढ़ाव ऑडियंस को दिल से छूते हैं. तभी तो ये शो लगातार टॉप लिस्ट में रहा हैं और कई हफ्तों तक नंबर 1 भी.

नंबर 1- ब्रह्मराक्षस
ब्रह्मराक्षस का कॉन्सेप्ट या क्रिस्टल डिसूजा की खूबसूरती, फैक्टर कोई भी काम कर रहा हो. मगर यह शो 'नागिन' जैसी लोकप्रियता बटोर रहा है. देखते हैं मौनी रॉय इस शो को कितना चैलेंज कर पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement