करण-तेजस्वी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां, एक्टर ने गिफ्ट किया पेंडेंट, अफसाना बोलीं- Bigg Boss तेजू को प्यार हो गया

प्रोमो में दिखाया गया कि करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को एक आई-शेप वाला का खूबसूरत पेंडेंट गिफ्ट करते हैं. तेजस्वी को करण का दिया हुआ खास गिफ्ट काफी पसंद आता है और वो कहती हैं- यह बहुत क्यूट है. 

Advertisement
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • करण ने तेजस्वी को गिफ्ट किया पेंडेंट
  • करण तेजस्वी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां

बिग बॉस 15 में एक बार फिर प्यार और रोमांस की हवाएं चलने वाली हैं. एक तरफ जहां शमिता शेट्टी और राकेश बापट डेट नाइट पर रोमांटिक होते दिखाई देंगे, तो वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट एन्जॉय करते हुए दिखेंगे. शो के प्रोमो में करण कुंद्रा तेजस्वी को एक स्पेशल गिफ्ट भी देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

करण ने तेजस्वी को गिफ्ट किया पेंडेंट

प्रोमो में दिखाया गया कि करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को एक आई-शेप वाला खूबसूरत पेंडेंट गिफ्ट करते हैं. तेजस्वी को करण का दिया हुआ खास गिफ्ट काफी पसंद आता है और वो कहती हैं- यह बहुत क्यूट है. 

तेजस्वी करण से कहती हैं कि वो उन्हें वो पेंडेंट पहनाएं. करण प्यार से तेजस्वी को पेंडेंट पहनाते हैं और दोनों काफी ब्लश करते हुए नजर आ रहे हैं. करण और तेजस्वी एक दूसरे के साथ प्यार से रोमांटिक अंदाज में डांस भी करते हैं. करण और तेजस्वी को एक दूसरे में खोता हुआ देखकर अफसाना खान चुटकी लेते हुए कहती हैं- बिग बॉस तेजू को प्यार हो गया है. 

जब बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में एक्ट्रेसेज की साड़ी ने ढाया कहर, खूब हुई चर्चा 

Akshar 2 के प्रोड्यूसर पर डायरेक्ट अनंत महादेवन का आरोप, कहा- मेरी फीस दे दो 

Advertisement

रोमांटिक डेट एन्जॉय करेंगे शमिता और करण
शो के अपकमिंग एपिसोड में शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक स्पेशल रोमांटिक डेट एन्जॉय करते हुए नजर आएंगे. दोनों डेट के दौरान एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंंट्स भी शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा शो के कमिंग एपिसोड में वीआईपी जोन का खुलासा भी किया जाएगा. कुल मिलाकर शो का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement