बिग बॉस में जाना चाहती है ये एक्ट्रेस, रियलिटी शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

सीजन 15 के लिए कई बड़े चेहरों को अप्रोच किया जा रहा है. शेरिन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी प्रोफाइल को देख मालूम पड़ता है कि वे कितनी ग्लैमरस हैं. अगर शेरिन शो में आती हैं तो यकीनन ही ग्लैमर का तड़का तो लगेगी ही.

Advertisement
शेरिन सिंह शेरिन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • बिग बॉस 15 का हिस्सा बनना चाहती हैं शेरिन
  • गुरमीत चौधरी संग किया म्यूजिक वीडियो में काम
  • ग्लैमरस हैं शेरिन, तस्वीरें होती हैं वायरल

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 15 जल्द दस्तक देने वाला है. शो को लेकर ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. फैंस के बीच भी नए सीजन को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. इस बीच एक्ट्रेस शेरिन सिंह ने बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है.

बिग बॉस हाउस में जाना चाहती हैं शेरिन

शेरिन का पिछले दिनों म्यूजिक वीडियो बेदर्दी तेरे प्यार का रिलीज हुआ था. जुबिन नौटियाल की आवाज में रिकॉर्ड हुए इस गाने में गुरमीत चौधरी और शेरिन सिंह नजर आए थे. एक इंटरव्यू में शेरिन ने बिग बॉस में आने को लेकर कहा- मैं इस शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी. एक दशक से ज्यादा समय हो गया है ये शो लोगों का पसंदीदा बना हुआ है. एक्साइटमेंट, एंटरटेनमेंट और ड्रामे ने इसे लोगों का फेवरेट बनाया हुआ है.

Advertisement

छोटे पर्दे से फिल्मी दुनिया तक का सफर, कुछ ऐसा रहा मंदिरा बेदी का करियर
 

शेरिन कहती हैं कि इस शो का हिस्सा बनना उनके लिए गेमचेंजर साबित होगा. वे अपने टैलेंट को बिलियंस लोगों को दिखा पाएंगी. शेरिन सिंह ने तो अपनी इच्छा जता दी है, अब उन्हें मेकर्स की तरफ से शो में आने का अवसर अगर मिलता है तो ये वाकई शेरिन के लिए बड़ी गुडन्यूज होगी. 

मां की तरह खूबसूरत हैं सेलेब्स की ये बेटियां, गॉर्जियस लुक्स होते हैं वायरल
 

सीजन 15 के लिए कई बड़े चेहरों को अप्रोच किया जा रहा है. इस बार शो में सेलेब्स के अलावा कॉमनर्स भी दिखेंगे. शेरिन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी प्रोफाइल को देख मालूम पड़ता है कि वे कितनी ग्लैमरस हैं. अगर शेरिन शो में आती हैं तो यकीनन ही ग्लैमर का तड़का तो लगेगी ही.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement