अर्शी ने उड़ाया पुनीश का मजाक, गर्लफ्रेंड बंदगी का भड़का गुस्सा

बिग बॉस में सोमवार के एपिसोड में रात के समय पुनीश रोते दिखे थे. जिसका अर्शी खान ने मजाक बनाया था. अर्शी की इस हरकत पर अब बंदगी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.

Advertisement
बंदगी कालरा और पुनीश बंदगी कालरा और पुनीश

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

बिग बॉस के घर से रविवार को बंदगी कालरा आउट हो गई हैं. तभी से घर में पुनीश का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार के एपिसोड में रात के समय भी पुनीश रोते दिखे थे. जिसका अर्शी खान ने मजाक बनाया था. अर्शी की इस हरकत पर अब बंदगी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.

अर्शी ने पुनीश को रोते देख उनकी खिल्ली उड़ाई थी. साथ ही कहा कि पुनीश मजनू की तरह पेश आ रहे हैं. ये तो बावला हो गया है. पुनीश की फीलिंग्स का इस तरह से मजाक बनाने पर बंदगी ने अर्शी पर हमला बोला है.

Advertisement

Bigg Boss: सलमान का लाई डिटेक्टर टेस्ट, कटरीना ने पूछे सवाल

बॉलीवुड लाइफ के साथ इस वाकये पर बात करते हुए बंदगी ने कहा,  अर्शी ने मेरे साथ काफी बुरा बर्ताव किया था. वह बस अपना ही गेम खेल रही हैं और किसी भी तरीक से खुद को बचाने की कोशिश में हैं. वह अपने सिवा किसी के बारे में नहीं सोच सकती.

बंदगी ने कहा, जिस तरह के अर्शी कमेंट्स करती हैं उसे देखकर अंदाजा हो जाता है कि वो किसी की सगी नहीं हैं. पुनीश जब रो रहे थे तब वो उनका मजाक उड़ा रही थीं. अर्शी जानती है कि बिग बॉस का यह सीजन कर्मा सीजन है. जो जैसा करता है वैसा ही भरता है. बता दें, जिस दौरान अर्शी पुनीश के रोने का मजाक बना रही थीं, बाकी घरवालों ने पुनीश को सपोर्ट किया.

Advertisement

BIGG BOSS: पुनीश के साथ इंटीमेसी पर बोलीं बंदगी- कोई पछतावा नहीं

गौरतलब है कि घर से बाहर आने के बाद पुनीश के साथ रिलेशन पर बोलते हुए बंदगी ने कहा था कि मेरा प्यार सच्चा है. मुझे कोई शिकायत नहीं है अगर घर के अंदर हुए हमारे रोमांस की वजह से मुझे शो से बाहर होना पड़ा है. घर में पुनीश और मेरे बीच जो भी हुआ उसपर मुझे पछतावा नहीं है. मैं ये नहीं कहूंगी कि यह सही था. लेकिन ये जरूर कहूंगी कि यह सब इमोशन के दौरान हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement