Advertisement

टीवी

तूफान एक्प्रेस में छूटी जॉब, अब सोढ़ी के गैराज में मैकेनिक का काम संभालेंगे पोपटलाल!

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल की जिंदगी पूरी तरह हिल चुकी है. दूसरों की दुनिया हिलाकर रख देने वाले पोपटलाल इस समय खुद नहीं संभल पा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से तूफान एक्सप्रेस में उनकी नौकरी चली गई है.

  • 2/8

अब नौकरी तो गई, इसके अलावा शादी के रिश्ते जो आ रहे थे,वो भी टूटने लगे. किसी बेरोजगार से कोई लड़की क्यों शादी करेगी, इसी वजह से पोपटलाल काफी परेशान हो चुके हैं.
 

  • 3/8

लेकिन पोपटलाल इतनी जल्दी हिम्मत हारने वालों में से नहीं है. उन्होंने गोकुलधाम के लोगों के सामने प्रस्ताव रख दिया है कि वे कुछ समय के लिए कोई भी नौकरी करने को तैयार हैं. वे सभी से काम मांग रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

पोपटलाल की बात सुन रोशन सिंह सोढ़ी उन्हें अपने गैराज में मैकेनिक की नौकरी देने को तैयार हो जाते हैं. अब यहीं से आने शुरू हो जाते हैं कई मजेदार ट्विस्ट. जो पोपटलाल अभी तक हाथ में कलम रखते थे, अब वे स्टैपनी और टायर संभालते दिखेंगे.

  • 5/8

पोपटलाल ने जोश-जोश में सोढ़ी को हां तो बोल दिया है, लेकिन ये काम उनके लिए एक टेढ़ी खीर साबित होने वाला है. वे सोढ़ी के गैराज तो पहुंच गए हैं, लेकिन वहां पर गाड़ियां ठीक करना उनके लिए अलग ही चुनौती बन गया है.
 

  • 6/8

लेकिन अभी के लिए पोपटलाल को नौकरी से ज्यादा अपनी शादी की चिंता सता रही है. उन्हें यहीं डर सता रहा है कि अगर नौकरी नहीं लगी तो कोई भी लड़की उनसे शादी नहीं करेगी. बस इसी डर की वजह से पोपटलाल अब मैकेनिक बन गए हैं.

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि नौकरी चले जाने की वजह से पोपटलाल बुरी तरह टूट जाते हैं. वे गोकुलधाम तक छोड़ने पर विचार करने लगते हैं. लेकिन सभी के समझाने के बाद वे अपना फैसला बदल लेते हैं.
 

  • 8/8

अब इस बदले अंदाज में पोपटलाल को तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कहा जा सकता है कि मनोरंजन की भी जबरदस्त डोज मिलने वाली है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement