Advertisement

टीवी

ड्रग्स कनेक्शन में फंसे TV स्टार सनम-अबिगेल, डांस रियलिटी शोज से हुए पॉपुलर

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/9

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल एक के बाद एक कई नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाया है. 
 

  • 2/9

खबरें हैं कि एनसीबी को अबिगेल और सनम के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे. सुबह के समय एनसीबी की एक टीम ने दोनों के घर रेड की थी. आइए जानते हैं कि ये दोनों कौन हैं. 
 

  • 3/9

अबिगेल और सनम नच बलिए 8 में कपल के तौर पर नजर आए थे. दोनों शो के फर्स्ट रनरअप थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी आई थी. अबिगेल और सनम दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

उनका इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि दोनों का रिश्ते काफी अच्छे तरीके से चल रहा है. उनके बीच की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों शादी करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.
 

  • 5/9

सनम जौहर को उनके डांस के लिए जाना जाता है. सनम जौहर ने डांस इंडिया डांस में अपने डांस से फैंस का दिल जीता था. इसके बाद वो कई शोज में कोरियोग्राफी भी कर चुके हैं.  

  • 6/9

नच बलिए 9 में  सनम जौहर ने मधुरिमा तुली और आदित्य विशाल सिंह को कोरियाग्राफ किया था.
 

Advertisement
  • 7/9

वहीं अबिगेल पांडे की बात करें तो उन्हें शो हमसे है लाइफ के लिए जाना जाता है. इस शो से उन्हें पहचान मिली थी. इसके अलावा वो क्या दिल में है और जिंदगी विन्स में नजर आई थीं. 

  • 8/9


अबिगेल पांडे  मुंबई से हैं. वो डांस रियलिटी शो कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट और नचले वे विद सरोज खान में भी दिखीं थी. अबिगेल का डांस भी फैंस को काफी पसंद करते हैं.

  • 9/9

2016 में अबिगेल सौभाग्य लक्ष्मी, 2018 सिलसिला बदलते रिश्तों का और 2019 में शक्ति: अस्तित्व के एहसास में दिखीं. वो सावधान इंडिया में भी कई बार रोल करती दिख चुकी हैं.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement