Advertisement

टीवी

50 हजार की ब्लैक रफल साड़ी में हिना की दिलकश अदाएं, 'विंटेज लुक' में ढा रहीं कहर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/11

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपना खुद का एक स्टाइल स्टेटमेंट कायम किया है. टीवी शोज से लेकर वीडियो सॉन्ग्स तक, हर जगह हिना का स्टाइल, उनके लुक्स, मेकअप, कपड़े चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर हिना के नए लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है. 
 

  • 2/11

यूं तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिना काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. लेकिन अब हिना खान की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. 
 

  • 3/11

दरअसल, हिना ने हाल ही में ब्यूटीफुल साड़ी में अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. हिना का अटायर रबानी और राखा नाम के एक ब्रांड का है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. 

Advertisement
  • 4/11

हिना प्रिंटेड ब्लैक रफल साड़ी में नजर आ रही हैं. साड़ी के बोर्डर्स पर मोतियों का काम है. उनकी साड़ी के ब्लाउज का नेक कॉलर वाला है, जिसपर एम्ब्रॉयडरी हुई है. 

  • 5/11

हिना ने अपने इस विंटेज साड़ी लुक को खूबसूरत ईयर रिंग्स और मेसी हेयर बन के साथ कंप्लीट किया है. 
 

  • 6/11

हिना के मेकअप की बात करें तो उनका मेकअप ऑन पॉइंट है. ग्लॉसी बेस के साथ न्यूड लिपस्टिक और ब्लैक आईलाइनर उनकी साड़ी लुक पर खूब जंच रहा है. 

Advertisement
  • 7/11

हिना की ये विंटेज साड़ी लुक बेहद गॉर्जियस है. हर तस्वीर में हिना ने शानदार पोज और कातिलाना एक्सप्रेशंस दिए हैं. हिना ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा, "विंटेज सॉल, विंटेज वाइब्स."

  • 8/11

आप भी अगर हिना खान की तरह विंटेज साड़ी लुक पाना चाहती हैं तो बता दें कि इस साड़ी की कीमत 49,500 रुपये है.

  • 9/11

हिना खान सिर्फ टीवी या फिल्मों में ही पॉपुलर नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर हिना के 14 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं. 
 

Advertisement
  • 10/11

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान बनाने वाली हिना आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. हिना बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी हैं, वो जीत तो नहीं पाईं लेकिन शो के बाद इंडिया की स्टाइल डीवा बनकर लोगों के दिलों पर राज करने लगीं. हाल ही में हिना बिग बॉस ओटीटी में भी गेस्ट बनकर आईं. 
 

  • 11/11

फोटो क्रेडिट-@realhinakhan

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement