Advertisement

टीवी

निक्की को सपोर्ट नहीं करना चाहते जान कुमार! ठुकराया बिग बॉस का ऑफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 14 ने जान कुमार सानू को अलग पहचान द‍िलाई. उनका गेम भी देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में लंबे समय तक चला. उनका निक्की तंबोली संग प्यार भी चर्चा का विषय रहा.
 

  • 2/7

लेकिन बिग बॉस से एविक्ट होने से पहले जान और निक्की के रिश्ते खराब हो गए थे. निक्की ने जान को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी थीं जो सिंगर को चुभ गईं और उन्होंने एक्ट्रेस से दूर रहने का फैसला लिया.
 

  • 3/7

अब जब बिग बॉस में कई पुराने कंटेस्टेंट को बतौर सपोर्टर वापस आने का मौका मिल रहा है, ऐसे में मेकर्स की तरफ से जान कुमार सानू को भी अप्रोच किया गया था.

Advertisement
  • 4/7

बताया जा रहा है कि मेकर्स चाहते थे कि जान, निक्की तंबोली के लिए बतौर सपोर्टर एंट्री ले लें. लेकिन जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक सिंगर ने ये ऑफर ठुकरा दिया है.
 

  • 5/7

जान अभी भी निक्की तंबोली से काफी नाराज हैं. जब से निक्की ने उन पर गलत तरह से छूना, किस करने जैसे आरोप लगाए हैं, सिंगर ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया है. जान की मां भी उन्हें निक्की से दूर ही देखना चाहती हैं.

  • 6/7

अब अपनी मां का सम्मान करते हुए जान ने बिग बॉस में दोबारा जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में घर में निक्की तंबोली के लिए कोई भी शायद सपोर्टर बनकर नहीं जाने वाला है.
 

Advertisement
  • 7/7

वैसे अभिनव शुक्ला और अली गोनी के लिए इस मामले में राहत की खबर है. दोनों को सपोर्ट करने के लिए राहुल महाजन और जैस्मिन भसीन शो में दोबारा एंट्री लेने वाले हैं.
 

Photo Credit- Jaan Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement