Advertisement

टीवी

क्या अली गोनी को भी है जैस्मिन से प्यार? इशारे में कह दी ये बात

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 14 में रिश्तों का बनना-बिगड़ना चलता रहता है. कुछ समय पहले एजाज खान और पव‍ित्रा पुनिया के रिलेशन को लेकर काफी चर्चा रही थी. अब घर के नए कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी का रिलेशन घर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शन‍िवार के एप‍िसोड में सलमान खान द्वारा जैस्मिन और अली के रिश्ते पर बात छेड़ने के बाद दोनों के बीच भी इस बारे में बातचीत हुई, जहां अली ने इशारों में अपनी भावनाओं को जताते नजर आए. 

  • 2/10

जैस्मिन, अली से कहती हैं कि सभी कह रहे हैं कि उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है. उन्हें खुद इस बात का एहसास नहीं है. तो जैस्मिन कहती हैं कि अब अली को भी यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि दोनों के बीच प्यार है. 
 

  • 3/10

अली हंसते हुए कहते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं क्या सोच रहे हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैस्मिन क्या सोच रही है और वो उसे कितना समझती है, ये उसके लिए मायने रखता है. 
 

Advertisement
  • 4/10

अली ये भी कहते हैं कि उनके दिल में क्या है, इस बात का पता जिसे होना चाहिए वो उसे पता है. उसे इसके लिए अपने मुंह से बोलने की क्या जरुरत है. अली का जैस्मिन के लिए अपनी फीलिंग्स को लेकर यह इशारा कहीं ना कहीं यही इशारा करता है कि वो भी जैस्मिन से प्यार करते हैं. 

  • 5/10

अली, जैस्मिन से यह भी कहते हैं कि उनका रिलेशन दूसरों के जैसा नहीं है, दिखाने वाला. वो दोनों जैसे हैं ठीक हैं. शो में वे अपनी इस पर्सनल रिलेशन को नहीं ला सकते. वे शो में वो सब नहीं कर सकते जो कुछ लोगों ने किया है.   
 

  • 6/10

जैस्मिन ने तो अली के लिए अपने प्यार की बात पहले ही कह दी थी. अली के शो में दोबारा आने से पहले मनु पंजाबी ने उनसे इस बारे में पूछा था तो जैस्मिन ने संकोच करते हुए, कन्फ्यूज्ड एक्सप्रेशन देते हुए अली के लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस किया था. 

Advertisement
  • 7/10

एक और टास्क के समय कव‍िता कौश‍िक ने भी जैस्मिन से अली के साथ उनके रिश्ते पर सवाल किया था. कव‍िता ने पूछा था कि उनकी दोस्ती, दोस्ती ही है या प्यार है. इसपर जैस्मिन ने कहा था कि उनकी दोस्ती में ही प्यार है. उस वक्त भी जैस्मिन ने ऐसे ही गोलमोल जवाब देकर बात को टाल दिया था. 

  • 8/10

वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने जैस्मिन से अली के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि अली के दोबारा आने से जैस्मिन खुश है और उनके चेहरे पर चमक नजर आ रही है. 
 

  • 9/10

सलमान ने दोनों की टांग खींचते हुए भी कहा था कि जैस्मिन और अली का रिश्ता, भाई-बहन के पव‍ित्र रिश्ते जैसा है. 
 

Advertisement
  • 10/10

अब अली और जैस्मिन का रिश्ता क्या है, ये तो वही जानें. पर शो में उनकी केमिस्ट्री और दोस्ती को देखकर तो यही लगता है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उम्मीद है घर से बाहर निकलकर वे अपने रिश्ते को क्ल‍ियर कर दें. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement