Advertisement

टीवी

इस निकनेम से पत्नी श्वेता को बुलाते सिंगर आदित्य नारायण

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • 1/8

गायक उदित नारायण के बेटे, आदित्य नारायण 1 दिसंबर, 2020 को अपनी प्रेमिका श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उनकी इस शादी में सिर्फ उनके खास दोस्त और परिवार के लोग मौजूद थे.

  • 2/8

शादी के बाद उन्होंने एक रिसेप्शन दिया. दोनों की शादी की तस्वीरें और रिसेप्शन की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर छाई रहीं. उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया और प्यार दे रहे थे.

  • 3/8

आदित्य और श्वेता अपनी वैवाहिक जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. शादी के बाद को कई इंटरव्यू दे रहे हैं और अपनी फीलिंग शेयर कर रहे हैं. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू के दौरान आदित्य के मुंह से गलती से अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल का निकनेम स्लिप हो गया. 

Advertisement
  • 4/8

आदित्य नारायण ने बताया कि 'उनकी पत्नी को अलग-अलग चीजें करना पसंद है और वह अपनी पसंद का करियर चुनने के लिए फ्री हैं. मैं एक ही रास्ते पर चलना पसंद करता हूं, जबकि श्वेता एक साथ अलग-अलग चीजें ट्राई करने में विश्वास करती हैं."

  • 5/8

जब काम को लेकर हमारे ऐटिट्यूड की बात आती है तो हमारी स्थिति ठीक वैसी ही है, जैसा अमित जी ने बंटी और बबली में कहा था. दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक ऐसे लोग जो पूरी जिंदगी एक ही काम करते हैं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पूरी जिंदगी कुछ अलग ट्राई करते रहते हैं.' 

  • 6/8

आदित्य ने श्वेता के करियर के बारे बताया कि उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की है और फिर अपना करियर एक्टिंग में बनाया. अब वो फैशन डिजाइनिंग करती हैं. वो मेरे सभी सूट और कपड़ों को डिजाइन करती हैं.

Advertisement
  • 7/8

मैं जानता हूं कि वह ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करना चाहती हैं और मैं भी ये करना चाहता हूं. उनकी इस बात पर श्वेता ने कहा "हां, चलो ऐसा करते हैं." श्वेता की इस बात पर आदित्य ने उन्हें निकनेम से पुकारते हुए कहा "पप्पी (श्वेता अग्रवाल), वह करो जो आपको पसंद है" उनके इस अंदाज से ये तो जरूर पता लगता है कि दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते है. 

  • 8/8

आदित्य नारायण बताया कि वह जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे. आदित्य और श्वेता को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें है और उनके इस निर्णय से काफी खुश भी है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement