एकता कपूर से नाराज हैं सलमान खान, क्या फिल्म 'मेंटल' बनी वजह?

खबर है कि एकता कपूर ने सलमान खान को नाराज कर दिया है. आखिर क्या है वजह चलिए जानते हैं....

Advertisement
एकता कपूर और सलमान खान एकता कपूर और सलमान खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

एकता कपूर के प्रोड्क्शन हाउस की फिल्म 'मेंटल है क्या' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म के पोस्टर्स में कंगना रनौत और राजकुमार राव का अंदाज लोगों का खूब पंसद आ रहा है. लेकिन खबर है कि एकता ने सलमान खान को नाराज कर दिया है. आखिर क्या है वजह चलिए जानते हैं....

खबर है कि खान ब्रदर्स यानि सोहेल और सलमान खान एकता के अपनी अगली फिल्म के लिए मेंटल टाइटल का इस्तेमाल करने की वजह से नाराज हैं.

Advertisement

सलमान के TV शो दस का दम का टीजर रिलीज, Video

डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सोहेल 2014 की फिल्म 'जय हो' का टाइटल मेंटल रखना चाहते थे. वहीं कबीर खान ने भी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का नाम मेंटल रखने के बारे में सोच विचार किया था. मेंटल नाम लंबे समय से सलमान-सोहेल के दिमाग में था और वे इसे अपनी किसी फिल्म में इस्तेमाल करना चाहते थे.

लेकिन अब एकता कपूर ने यह नाम ले लिया है. इसलिए खान ब्रदर्स की मेंटल टाइटल रखने का चाहत अधूरी रह गई. सूत्र बताते हैं कि एकता ने इस बारे में सलमान-सोहेल से कोई बात नहीं की थी और फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया.

रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की फरारी चलाएंगे सलमान खान?

Advertisement

जब सोहेल के इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, नहीं, हमने मेंटल टाइटल एकता को नहीं दिया था. यहां तक कि उन्होंने हमसे पूछा तक नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement