लॉकडाउन में वायरल हुआ उदित नारायण का रोमांटिक भोजपुरी गाना, देखें वीडियो

Bhojpuri Video Song: उदित नारायण के गाने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों उदित नारायण और कल्पना पटोवारी का गाया एक भोजपुरी रोमांटिक गाना खूब देखा जा रहा है. यह गाना भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा का है. गाने के बोल हैं...'मन के सवरिया बन गईल तू' (Man Ke Savariya Ban Gaila Tu). इस सुपरहिट गाने को करोड़ों लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Bhojpuri Video Song Viral (Udit Narayan Bhojpuri Song, Nirahua) Bhojpuri Video Song Viral (Udit Narayan Bhojpuri Song, Nirahua)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

उदित नारायण के गाने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों उदित नारायण और कल्पना पटोवारी का गाया एक भोजपुरी रोमांटिक गाना खूब देखा जा रहा है. यह गाना भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा का है. गाने के बोल हैं...'मन के सवरिया बन गईल तू' (Man Ke Savariya Ban Gaila Tu). इस सुपरहिट गाने को करोड़ों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

यह गाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पाखी हेगड़े पर फिल्माया गया है. राजेश रजनीश ने इस गाने के बोल लिखे हैं और संगीत दिया है मशहूर भोजपुरी संगीतकार विनय बिहारी ने.

इस गाने को यू-ट्यूब पर करोड़ों हिट्स मिल चुके हैं. बता दें कि इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे थे. 2008 में आई इस फिल्म में निरहुआ और पाखी हेगड़े के अलावा सुपरस्टार पवन सिंह भी थे. इस फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला था.

इसी फिल्म का पवन सिंह का गाया हुआ गाना 'जब लगावेलू तू लिपिस्टिक' काफी फेमस हुआ. वहीं इस फिल्म का उनका एक और गाना 'भगवान बड़ी फुरसत से तोहरा के बनवले बाड़े' भी काफी चर्चित रहा था. इस फिल्म में कुल 11 गाने थे और सभी हिट रहे थे. पवन सिंह और उदित नारायण के अलावा इस फिल्म में इंदू सोनाली का गाना 'लहरिया लूट ए राजा' भी काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

देखें उदित नारायण का यह भोजपुरी गाना...

Tik Tok वीडियो में दिखा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का खास अंदाज, लाखों लोगों ने देखा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement