दादी का दबाव, क्या अब जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर भी करेंगे शादी?

अर्जुन कपूर को उनकी दादी से मिली धमकी, लिखा- जल्दी शादी करो

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 26 जून को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन इन दिनों वे थोड़ा टेंशन में हैं क्योंकि उनकी दादी निर्मल कपूर ने एक ऐसी विश/गिफ्ट मांग लिया है जो एक्टर के लिए फिलहाल पूरा करना मुश्किल है.

अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी के लेटर की तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है- 'जल्दी शादी करो'. एक्टर ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ''जब आपकी दादी का दिया हुआ गिफ्ट एक घूस के साथ धमकी, आदेश और रिक्वेस्ट हो.'' #NirmalKapoor #bossgrandma.”

Advertisement

Video: जब जाह्नवी कपूर ने दिया शाहरुख खान को अवॉर्ड, वायरल

अब देखना मजेदार होगा कि दादी की तरफ से आदेश मिलने के बाद अर्जुन कब तक शादी करते हैं. इन दिनों उनके सिंगल होने की चर्चा है. बॉलीवुड में आजकल वैसे भी वेडिंग सीजन चल रहा है. तो क्या पता अगला नंबर अर्जुन का ही हो.

ईशान खट्टर ने बताया, जाह्नवी कपूर की कौन-सी आदत से हैं परेशान

बता दें, हाल ही में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में अर्जुन शामिल हुए थे. उन्होंने वहां धमाकेदार परफॉर्मेंस कर सभी का दिल जीता था. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में नमस्ते इंग्लैंड, पानीपत, संदीप और पिंकी फरार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement