मुंबई के 5 स्टार होटल में सेक्स रैकेट चला रही थी अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड, पुलिस ने किया अरेस्ट

अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ एक बार फिर खबरों में आ गई हैं. पुलिस ने शुक्रवार रात अमृता को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
अमृता धनोआ अमृता धनोआ

मुस्तफा शेख

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

बिग बॉस कंटेस्टेंट अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ एक बार फिर खबरों में आ गई हैं. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार रात अमृता को गोरेगांव ईस्ट के होटल से गिरफ्तार कर लिया. अमृता को पुलिस रेड में मुंबई के फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया. अमृता के अलावा एक और स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस ऋचा सिंह को भी अरेस्ट किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने होटल में ये रेड एक टिप मिलने के बाद डाली. DCP, Dr D Swamy ने टिप मिलते ही इस पर एक्शन लिया.  पुलिस ने नकली कस्टमर बनकर रैकेट चलाने वालों से संपर्क किया. पुलिस के झांसे में आते ही उन लोगों को अरेस्ट किया गया. अमृता को पुलिस रेड में अरेस्ट किया गया. Dindoshi पुलिस के सीनियर PI Dharnendra Kamble ने बताया, जिन दोनों एक्ट्रेसेज को पकड़ा गया वो दोनों सेक्स रैकेट का हिस्सा हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज को सेक्शन 370 (3), आईपीसी 34 और सेक्शंस 4,5 (अनैतिक तस्करी अधिनियम की रोकथाम) के तहत गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने दो एस्कॉर्ट्स को बचाया, और पता चला कि वे अमृता और ऋचा के साथ कोऑर्डिनेट कर रही थीं, जो कि होटल के आसपास के इलाकों में थीं. जब अमृता को रेड के बारे में पता चला, तो उसने घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया.

Advertisement

कौन हैं अमृता धनोआ?

बता दें कि अमृता बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. अमृता धनोआ ने अरहान खान पर उन्हें धोखा देने और ठगने के आरोप लगाए थे. उन्होंने अरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement