Rajinikanth Petta full HD movie leaked सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर दर्शकों के बीच एक्शन अवतार में लौटे हैं. फिल्म पेट्टा के लिए रजनी के फैन्स में काफी उत्साह है. फिल्म गुरुवार को रिलीज हो गई, लेकिन इसी के साथ इसके लीक होने की भी खबरें आने लगीं. इस फिल्म का एचडी प्रिंट में फ्री डाउनलोड होने का दावा किया जा रहा है.
गुरुवार को पेट्टा तमिल में रिलीज हुई और शुक्रवार को हिंदी में रिलीज होगी. इसके निर्देशक-निर्माताओं के लिए उस वक्त परेशानी खड़ी हो गई, जब रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद पेट्टा का एचडी प्रिंट डाउनलोड के लिए उपलब्ध बताया जाने लगा. रजनीकांत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर पेट्टा लीक हो चुकी है. हालांकि, फिल्म की टीम ने इस पर तत्काल रिएक्शन लिया. इसके खिलाफ एक्शन लेकर, सारे लिंक हटाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि तमिल रॉकर्स वेबसाइट नई फिल्म के एचडी प्रिंट के लिए चर्चा में रहता है.
इसके साथ यह भी बता दें कि रजनी की पिछली फिल्म 2.0 भी रिलीज के बाद ही लीक हो गई थी. इस दौरान करीब 12 हजार वेबसाइट्स को ब्लॉक किया गया था ताकि फिल्म को लीक के नुकसान से बचाया जा सके. इसके बावजूद तमिल रॉकर्स ने फिल्म को लीक कर दिया. था. हाल ही में सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ भी तमिलरॉकर्स पर लीक हुई थी, लेकिन उसका भी ज़्यादा असर फिल्म पर नहीं पड़ा और फिल्म ने अच्छी कमाई की.
Petta: थियेटर में रजनीकांत की एंट्री पर नाचे फैंस, Videos वायरल
पेट्टा को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. सिनेमाहॉल के अंदर रजनीकांत की एंट्री पर लोग सीटियां बजा रहे हैं, खुशी से झूम रहे हैं. साउथ इंडिया में पूरा माहौल Rajinified हो गया है. सड़कों पर रैलियां निकाली जा रही हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग थियेटर के बाहर ढोल पर नाच रहे हैं. हर बार रजनीकांत की मूवी रिलीज के समय ऐसा ही माहौल देखने को मिलता है.
aajtak.in