शाहरुख खान की तरह हूबहू दिखता है ये सेलेब्रिटी!

टीवी में एक स्टार को हम देखते हैं पर शायद हमने ये गौर नहीं किया कि ये स्टार तो बिल्कुल शाहरुख खान जैसा दिखता है.

Advertisement
सुमेर एस पसरीचा और शाहरुख खान सुमेर एस पसरीचा और शाहरुख खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

सेलेब्रिटीज के 'लुक-अलाइक' ढूंढने का एक दौर सा चल पड़ा है. अभी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की काफी पॉपुलर हुई जो दिखने में हूबहू प्रियंका चोपड़ा की तरह थी. उसके बाद अब हाल ही में इंटरनेट पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के डुप्लीकेट ने धावा बोला हुआ है.

गौर करने वाली बात यह है कि किंग खान के डुप्लीकेट यह जनाब खुद भी एक सेलेब्रिटी हैं, लेकिन इनकी शक्ल शाहरुख से मिलती है इस पर शायद पहले किसी ने ध्यान ही नहीं दिया.

Advertisement

सुमेर एस पसरीचा की ये तस्वीरें देख आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, 'स्नैप चैट' की पॉपुलर 'पम्मी आंटी' यही जनाब हैं.

चर्चित टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में पसरीचा काफी सुर्खियों में रहे थे, लेकिन करीब एक साल पहले उन्होंने वो शो छोड़ दिया. अब वो 'पम्मी आंटी' के नाम से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. पसरीचा एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement