ELKDTAL बॉक्स ऑफ‍िस: पहले द‍िन इतना कमा सकती है फिल्म

ek ladki ko dekha to aisa laga boxoffice collection day 1 सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला स्टारर मूवी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म का बज ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद से बरकरार है.

Advertisement
राजकुमार-सोनम कपूर  PHOTO: इंस्टाग्राम राजकुमार-सोनम कपूर PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला स्टारर मूवी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म का बज ट्रेलर र‍िलीज होने के बाद से बरकरार है. हालांकि, फिल्म र‍िलीज के एक दिन पहले इसका सस्पेंस ऑफ‍िशियल‍ी ओपन कर द‍िया गया है. सोनम कपूर ने एक नया पोस्टर सोशल मीड‍िया पर जारी करते हुए ल‍िखा है कि नो मोर सीक्रेट. फिल्म की कहानी समलैंगिक र‍िश्तों पर आधार‍ित है. यह फिल्म आम ह‍िंदी मसाला फिल्मों से अलग है, ऐसे में फैंस फिल्म को कैसा र‍िस्पांस देते हैं यह र‍िलीज के द‍िन 1 फरवरी को पता चल सकेगा.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 2.50 करोड़ से 3.50 करोड़ के आस-पास अनुमान‍ित की जा रही है. फिल्म का टोटल बजट 35 से 40 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म अपने सब्जेक्ट की वजह से चर्चा में है. फिल्म की कहानी को सेलेब्स ने ग्रीन स‍िग्नल द‍िया है. बीते सोमवार इसकी स्पेशल स्क्रीन‍िंग रखी गई थी, ज‍िसे देखने के बाद कई स्टार्स ने फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट सोनम, राजकुमार, अनिल कपूर के काम की काफी तारीफ की है.

इस फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म र‍िलीज नहीं हो रही है, ऐसे में फिल्म को कमाई का अच्छा मौका भी मिलेगा. हालांकि, 14 फरवरी को र‍िलीज हो रही गली बॉय इस फिल्म की कमाई पर दो हफ्ते बाद बहुत बड़ा असर डालेगी. सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि फिल्म का नया सब्जेक्ट दर्शकों कितना रास आता है.

Advertisement

फिल्म को शैली चोपड़ा धर ने बनाया है, समलैंग‍िकता जैसे सेंस्ट‍िव सब्जेक्ट के साथ शैली ने बॉलीवुड में अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है. इस फिल्म के प्रोडक्शन का ज‍िम्मा व‍िधु व‍िनोद चोपड़ा के कंधों पर है. सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव के अलावा फिल्म में जूही चावला अहम किरदार में हैं. पहली बार इस फिल्म में अन‍िल कपूर-सोनम कपूर रील लाइफ में बाप-बेटी के किरदार को अदा करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement