प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ा आयशा टाकिया का चेहरा

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने चेहरे को और बेहतर बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेती हैं. लेकिन इसके चेलते कइयों का चेहरा बिगड़ जाता है. सलमान खान की एक्स हीरोइन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

Advertisement
आयशा टाकिया आयशा टाकिया

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

अक्सर बॉलीवुड की हसीनाएं अपने लुक को और बेहतर करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले लेती हैं. बी-टाउन की ऐसी कई हिरोइनें हैं, जिन्होंने अपने चेहरे के कई पार्ट पर प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.

बंगलुरु केस: ईशा और आयशा टाकिया के पति के बीच ट्व‍िटर पर छिड़ी जंग

कई हीरोइनों पर प्लास्टिक सर्जरी काफी अच्छी लगी है पर कईयों पर ये पैतरा गलत भी साबित हुआ है.

Advertisement

कुछ ऐसा ही हुआ 'टार्जन गर्ल' आयशा टाकिया के साथ. फिल्मों से दूरी और मां बनने के बाद जब आयशा टाकिया एक इंवेंट में नजर आई तो उन्हें देखकर सब चौंक गए.

ससुर अबू आजमी के बयान पर बोलीं आयशा टाकिया, 'मैं और फरहान बेहद शर्मिंदा हैं'

दरअसल उनके होंठ काफी अलग लग रहे थे. उनके होंठों को देखकर लग रहा था कि उन्होंने होंठों की सर्जरी करवाई हैं, साथ ही पहले के मुकाबले उनके होंठ काफी मोटे लग रहे थे जैसे मधुमक्खी ने उनके होठों पर डंक मार दिया हो. वहीं उनका चेहरा पहले के मुकाबले काफी अलग था. सर्जरी के बाद वह काफी अलग लग रहीं थीं, एक पल के लिए ऐसा लगा कि उनकी सर्जरी कि गलत हो गई है.

वहीं फिल्मों में कमबैक को लेकर आयशा ने बताया कि वह कई स्क्रिप्ट पढ़ रहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह 'बोरीवली का ब्रूस ली' फिल्म और अमित मिश्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियों में काम कर रहीं हैं, जो साल के अंत तक रिलीज होंगे.

Advertisement

हालांकि उन्होंने अपने मेकओवर को लेकर कोई चर्चा नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement