प्यारे मोहन के सेट पर अमृता राव ने दी ईशा देओल को गाली, बदले में मिला थप्पड़

फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग के दौरान अमृता राव और ईशा देओल के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि नौबत हाथापाई तक आ गई थी.

Advertisement
ईशा देओल और अमृता राव ईशा देओल और अमृता राव

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

बॉलीवुड में कैटफाइट्स आम बात है. एक फिल्म में जब दो हीरोइनें हो तो दोनों में लड़ाई हो ही जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ था अमृता राव और ईशा देओल के बीच.

दोनों 'प्यारे मोहन' की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में तो दोनों बहनें बनी थी, जिनमें बहुत प्यार था. लेकिन फिल्म के सेट पर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई थी. एक दिन लड़ाई कुछ ज्यादा बढ़ी और अमृता ने फिल्म के डायरेक्टर और क्रू के सामने ईशा को गाली दे दी. ईशा को ये बहुत बुरा लगा और उन्होंने अमृता को जोरदार तमाचा मार दिया.

Advertisement

अजनबी के सेट पर करीना ने बिपाशा को कहा था काली बिल्ली, लगाए थे थप्पड़

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था, 'हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था. एक दिन पैक-अप के बाद उसने डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी थी. अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए मैंने उसे थप्पड़ मारा था और मुझे इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है.'

PHOTOS: अपने पति के साथ BABYMOON पर निकलीं ईशा देओल

लेकिन दोनों की लड़ाई ज्यादा नहीं बढ़ी और अमृता ने ईशा से माफी भी मांग ली. 'उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने मुझे माफी मांगी. मैंने भी उसे माफ कर दिया था. अब हमारे बीच सब ठीक है.'

अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा- 'उसे दोष देना ठीक नहीं है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगी. यह किस्सा अब खत्म हो गया है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement