Advertisement

मनोरंजन

कभी कंबल में तो कभी बाथरूम में, बिग बॉस में पार हुईं रोमांस की हदें

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 के घर में प्यार की हवा घुल गई है. शो में एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की रोमांटिक होते हुए देखा गया है. दोनों कंबल के अंदर छुपकर किस करते दिखे. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर्स रोमांटिक हुए हैं. इससे पहले भी कई स्टार्स घर के अंदर करीब आ चुके हैं.

  • 2/8

बिग बॉस 11 में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का रोमांस लाइमलाइट में रहा था. दोनों दिन हो या रात हर वक्त एक-दूसरे के करीब रहते थे. शो नें कई बार उन्हें करीब आते हुए देखा गया था. घर से निकलने के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार है.

  • 3/8

गौहर खान और कुशाल टंडन की लव स्टोरी ने बिग बॉस में काफी चर्चा में रही. घर के अंदर दोनों को अक्सर एक-दूजे को किस करते और हग करते देखा गय था. अब दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है.

Advertisement
  • 4/8

बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डांएड्रा सोरेस एक-दूजे के प्यार में पड़े थे. उन्हें बाथरूम में मेकआउट करते देखा गया था.

  • 5/8

बिग बॉस के घर में कीथ और रोशेल के बीच नजदीकियां देखी गईं. दोनों करंट टाइम में हैप्पी कपल हैं.

  • 6/8

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली का बिग बॉस रोमांस किसी से छिपा नहीं हैं. उनकी नजदीकियां शो में साफ देखने को मिलीं.

Advertisement
  • 7/8

बिग बॉस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल की इंटीमेसी कई बार दिखी थी.

  • 8/8

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की लव स्टोरी बिग बॉस की हिस्ट्री की पॉपुलर लव स्टोरीज में से है. घर के अंदर करिश्मा-उपेन को देर रात किस करते पाया गया था. अब दोनों साथ नहीं हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement