Haryanvi Song: विश्वजीत चौधरी का गाना 'कर्फ्यू' हो रहा वायरल, वीडियो में देखें उनका स्टाइलिश अंदाज

Vishwajeet Chaudhary Haryanvi Songs: विश्वजीत चौधरी अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आए हैं. उनके इस नए गाने का नाम 'कर्फ्यू' है. गाने में आपको विश्वजीत चौधरी का अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

Advertisement
Vishwajeet Chaudhary Haryanvi Songs Vishwajeet Chaudhary Haryanvi Songs

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

Haryanvi Song: हरियाणवी सिंगर विश्वजीत चौधरी जो सपना चौधरी के साथ कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. अब अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर आएं हैं. उनके इस गाने का नाम कर्फ्यू है. आपको गाने में विश्वजीत चौधरी का एकदम ही अलग अंदाज देखने को मिलेगा. विश्वजीत के साथ गाने में प्रगति की जोड़ी है. 

आप देख सकते हैं कि विश्वजीत चौधरी और प्रगति ने वेस्टर्न लुक अपनाया हुआ है. इस लुक में दोनों काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. गाने में आवाज विश्वजीत चौधरी की है. गाने की लोकेशन की बात करें तो इसे बीच (Beach) लोकेशन पर शूट किया गया है. साथ ही विश्वजीत चौधरी ने इसमें रैप भी किया है. गाने को 11 मई को रिलीज किया गया है. 

Advertisement

बात करें विश्वजीत चौधरी के बाकी लोकप्रिय गानों की तो उन्होंने गजबन पानी, मिलकी सहित कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके इन दोनों गानों में सपना चौधरी ने भी उनका साथ देते हुए जबरदस्त डांस किया है. इससे पहले उनका गाना खुड़का भी खूब वायरल हुआ था.

लोगों ने विश्वजीत के गाने खुड़का को खूब पसंद किया था. गाने में उनके साथ महर गिल हैं. जो गाने में बेहद खूबसूरत लगी थीं. उनके इस गाने पर लाखों की संख्या में व्यूज हैं. विश्वजीत चौधरी ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है. उनके गानों को लोग सुनना और देखना खूब पसंद करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement