हमेशा के लिए सो गया बेटा, आख‍िरी बार सिद्धू मूसेवाला के पिता ने चूमा माथा, कभी मूंंछों को संवारा, Video

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता की इमोशनल कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. ये फोटोज किसी का भी दिल दुखा दे. सिंगर के पिता जिस तरह से अपने बेटे की मौत पर बिलख रहे हैं उसे देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं. सिंगर के पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की याद में रोते हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की याद में रोते हुए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • सिद्धू की मौत से परिवार में मातम
  • सामने आई सिंगर के पिता की तस्वीरें
  • मां का रो-रोकर बुरा हाल

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का जाना उनके परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया है. सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को अंतिम संस्कार होने वाला है. इस दुख की घड़ी में सिंगर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. सिद्धू मूसेवाला के पिता की दिल दुखा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में वे अपने बेटे को याद कर बिलख-बिलख कर रो रहे हैं.

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के पिता की तस्वीरें
सिद्धू मूसेवाला के पिता की ये तस्वीरें किसी का भी दिल दुखा दे. सिंगर के पिता जिस तरह से अपने बेटे के जाने पर बिलख रहे हैं उसे देख लोगों की आंखें नम हो रही हैं. सिद्धू के पिता को उनके आसपास मौजूद लोग ढांढस दे रहे हैं लेकिन सिंगर के पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. दुख की इस घड़ी में मूसेवाला परिवार पर बड़ी आफत टूट पड़ी है. सिद्धू के पिता ही नहीं मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है. सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के काफी करीब थे.

Sidhu Moose Wala Funeral Live Updates: Live: सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
 

 

बेटे का आख‍िरी बार माथा चूमते हुए बिलख पड़े पिता, देखकर टूट जाएगा दिल 
सोशल मीडिया पर मूसेवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सिद्धू के पिता बेटे के पार्थ‍िव शरीर को देखते हुए कभी उसका माथा चूमते हैं. कभी उसकी मूंछे ठीक करते नजर आ रहे हैं. बुढ़ापे में एक जवान बेटे की मौत का दर्द क्या होता है, वीडियो में साफ झलक रहा है. परिवार पूरी तरह से सदमे में है. ये वीडियो देखकर फैंस भी इमोशनल हैं. 

Advertisement

 

मां के करीब थे सिद्धू

सोशल मीडिया पर सिद्धू मां संग तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते थे. अपनी मां को डेडिकेट करते हुए सिद्धू मूसेवाला ने एक गाना भी बनाया था.म्यूजिक वीडियो डियर मामा में सिद्धू मूसेवाला के साथ उनकी मां भी नजर आई थीं. सिद्धू मूसेवाला के लिए उनकी मां उनकी दुनिया थीं. सिद्धू के पेरेंट्स के लिए अपने 28 साल के बेटे को खोना बहुत बड़ा शॉक है. उनके इस नुकसान की ताउम्र कभी भरपाई नहीं हो सकेगी. सिद्धू के जाने के बाद उनकी जिंदगी में आया सूनापन कभी नहीं भर सकेगा.

जवान बेटे को मां से अलग करके क्या मिला? सिद्धू मूसेवाला को याद कर इमोशनल हुईं राखी सावंत
 

कैसे हुई थी सिद्धू मूसेवाला की मौत?

29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलीबारी में मौत हुई. सिंगर पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी. सिद्धू मूसेवाला पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली है. सिद्धू मूसेवाला की मौत ने पूरे पंजाब को दहला दिया है. सिद्धू को इन गैंगस्टर्स की तरफ से काफी वक्त से धमकियां मिल रही थीं. मर्डर से ठीक एक दिन पहले सिद्धू की सुरक्षा में पंजाब सरकार ने कटौती की थी, फिर इसके अगले ही दिन सिद्धू मूसेवाला को जान से हाथ धोना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement