पूर्व भारतीय क्रिकेट शिखर धवन दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शिखर धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग सात फेरे लेकर घर बसाने वाले हैं. शिखर धवन की शादी की खबर सामने आते ही फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
शिखर धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन संग दूसरी शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में होगी. शादी का फंक्शन दिल्ली में होगा, जिसमें दोनों के परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल होंगे.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
शादी की खबर सामने आते ही फैंस शिखर धवन की होने वाली दुल्हनिया को सर्च करने लगे हैं. फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि सोफी कौन हैं और कैसी दिखती हैं?
(Photo: Instagram @sophieshine93)
बता दें कि शिखर धवन और सोफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हमेशा दोनों साथ में नजर आते हैं. शिखर धवन और सोफी की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को मदहोश कर देती है.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
सोफी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं. वो फिटनेस का भी खास ध्यान रखती हैं.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न वो हर लुक में कमाल लगती हैं.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
सोफी शाइन की प्रोफाइल पर वो आपको बिकिनी, वेस्टर्न बोल्ड ड्रेस से लेकर सलवार सूट और साड़ी में दिख जाएंगी. हर लुक को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. उनका अंदाज देखते ही बनता है.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
सोफी शाइन का स्टाइल स्टेटमेंट भी ऑन पॉइंट है. उनकी खूबसूरती और गॉर्जियस अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं. उनके लंबे घने बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. सोफी की तस्वीरों से नजरें हटाना भी वाकई में मुश्किल है.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि सोफी शाइन सूट में भी बेहद प्यारी लग रही हैं. उनकी अदाएं, दिलकश अंदाज किसी को भी दीवाना कर सकता है.
(Photo: Instagram @sophieshine93)
अब सवाल ये है कि शिखर धवन की होने वाली दुल्हनिया सोफी शाइन कौन हैं और क्या करती हैं? बता दें कि सोफी आयरलैंड की रहने वाली हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वो एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. शिखर धवन फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं. वैसे सोफी शाइन से मिलकर आपको कैसा लगा?
(Photo: Instagram @sophieshine93)