Kendall Jenner-David Booker: रिलेशन को हुए 2 साल, बॉयफ्रेंड ने नहीं डाला पोस्ट, टूटने जा रहा मॉडल का रिश्ता?

केंडल जेनर और डेवन बूकर के ब्रेक-अप खबरें आने लगी हैं. इस कपल के रिलेशनशिप को 2 साल हो गए हैं, लेकिन ना तो बॉयफ्रेंड ने कोई पोस्ट किया और ना ही केंडल ने किया. अमेरिकन मॉडल अकसर ही अपनी ग्लैमरस फोटो के लिए लाइमलाइट में रहती हैं.

Advertisement
Kendall jenner Devin booker Kendall jenner Devin booker

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST
  • केंडल जेनर डेविन बूकर का हुआ ब्रेक-अप!
  • रिलेशनशिप को हुए 2 साल

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां की बहन और फेमस मॉडल केंडल जेनर और NBA स्टार डेविन बूकर के ब्रेकअप होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि अभी तक दोनों ही में से किसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन फैन्स इस बात की तह तक खुद ही पहुंच गए हैं. 

केंडल और डेविन का टूटा रिश्ता

दरअसल बात ये है कि केंडल जेनर और डेविन बूकर के रिलेशनशिप को दो साल हो चुके हैं. लेकिन अकसर ही अपने रिश्ते को पब्लिक में शो ऑफ करने वाले कपल ने ना तो कोई पोस्ट डाला ना ही पब्लिकली अपने प्यार का कोई इजहार किया. इवेंट्स में और लोगों के बीच साथ दिखने वाले कपल का ऐसी बिहेवियर फैन्स को रास नहीं आ रहा है. ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि डेविन बूकर ने अपने सोशल मीडिया से केंडल के साथ क्रिसमस पर शेयर की कडलिंग की तस्वीर तक डिलीट कर दी है. 

Advertisement

डेविन ने किए केंडल के पोस्ट अनलाइक

वहीं एक फैन ने ये भी दावा किया कि डेविन ने केंडल के सभी ट्वीट्स को भी अनलाइक कर दिया है. ऐसा भी माना जा रहा है कि डेविन के भाई ने भी केंडल को अनफॉलो कर दिया है. फैन्स को कपल की ये बात सबसे ज्यादा अजीब लगी है. इस पेयर को लास्ट जैक बिया और Anastasia की बर्थडे पार्टी को साथ में एंजॉय करते देखा गया है. वहीं डेविन को लास्ट मंथ मे केंडल की बहन कॉर्टनी कर्दाशियां की इटैलियन शादी को भी अटेंड करते देखा गया था. डेविन केंडल के साथ उनके डेट बनकर शादी में पहुंचे थे. 

Arjun Kapoor ने ब्रेकफास्ट में बनाया पैनकेक, फैन्स बोले- 'पति बनने की पूरी है तैयारी'
 

केंडल जेनर डेविन बूकर

16 घंटे झेला लेबर पेन, पत्नी की हालत देख बेबस हुआ एक्टर, शेयर की सबसे बड़ी खुशी

Advertisement

केंडल और डेविन के रिलेशनशिप की खबरें तभी से उड़ने लगी थी जब उन्हें सिडोना में एक शॉप के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया था. कपल का प्यार उस दिन से परवान चढ़ने लगा था जब 2020 में दोनों को एक साथ देखा जाने लगा था. उसके बाद से ही केंडल और डेविन अकसर ही सोशल मीडिया पर अपने प्यार का शो-ऑफ करते देखे जाते थे. यही नहीं, केंडल ने सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन-डे पर डेविन के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement