सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स मामले की जांच में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का नाम आया था. अब सूत्र ने बताया है कि धर्मा प्रोडक्शन के जुड़े प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद मुंबई पहुंच गए हैं. आज NCB उनसे पूछताछ करने वाली है. एक ड्रग पेडलर से पूछताछ में क्षितिज का नाम सामने आया था. इसी के चलते उन्हें समन जारी कर बुलाया गया है. वहीं, एनसीबी की टीम ने मुंबई में 3 जगह छापेमारी की है. अंधेरी और पवई इलाके में एनसीबी ने छापेमारी की है. देखें ये वीडियो.
In a massive crackdown, the Narcotics Control Bureau (NCB) on Thursday conducted raids at three different locations across Mumbai to probe the Bollywood-drug nexus that is growing wider in connection with Sushant Singh Rajput's death case. Watch the video.