गोवा से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुंबई अपने घर पहुंच गई हैं. रात 8 बजे प्राइवेट प्लेन से दीपिका गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुईं. वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे के इंतजार के बाद दीपिका और रणवीर सिंह अपने घर के लिए रवाना हुए. आजतक की टीम पूरे रास्ते दीपिका की कार के साथ रही. शनिवार को दीपिका पादुकोण को एनसीबी के सामने पेश होना है और ड्रग चैट से जुड़े सवालों का सामना करना है. दीपिका को शुक्रवार को ही पेश होना था, लेकिन उन्होंने समन का जवाब देते हुए कहा कि वो शनिवार को पेश होंगी. एनसीबी ने दीपिका से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है. सूत्रों की मानें तो उनसे ये बड़े सवाल पूछे जा सकते हैं.