सुशांत के मौत की जांच से निकला ड्रग्स कनेक्शन ने बॉलीवुड के चमकार को दागदार कर दिया है. ड्रग्स कनेक्शन में सियासत की एंट्री भी हुई और बॉलीवुड में घमासान मच गया. रवि किशन और कंगना रनौत की बात को कुछ सितारे जायज ठहरा रहे हैं तो दूसरा खेमा इसे बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश साबित करने पर तुला है. ये जंग अब दिनों तल्ख होती जा रही है. आजतक से खास बातचीत में जया प्रदा ने कहा कि इंडस्ट्री को कोई बदनाम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि रवि किशन ने सदन में जो कहा वो सही है. जया बच्चन पर बात करते हुए जया प्रदा ने कहा कि रवि किशन की बातों को जया जी अपने ऊपर ले गईं. उन्होंने कहा कि जया बच्चन ने जो कहा वो अपनी पार्टी से प्रभावित होकर कहा. देखें और क्या बोलीं जया प्रदा.
In an exclusive interaction with AajTak, Bollywood actress and BJP leader Jaya Prada spoke about the alleged drug connection in the film industry. Jaya Prada while speaking with AajTak, extended her support to Ravi Kishan. She said that I agree with whatever Ravi Kishan said in the parliament. Also, she reminded Jaya Bachchan of Amar Singh. She said Jaya Bachchan should not be very aggressive on this issue. Watch the video to know what else she said.