स्ट्रैपलेस ब्रालेट-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Urvashi Rautela, अदाओं से बिखेरा जलवा

दिलकश अदाओं वाली उर्वशी रौतेला ने स्टाइलिश बेबी पिंक कलर की स्ट्रैपलेस ब्रालेट और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में अपनी एक रील वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उर्वशी की ब्रालेट पर फ्लोरल स्टाइल फ्रिल टच काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगा रहा है. एक्ट्रेस इस लुक में जलवे बिखेर रही हैं. फैंस भी उनके लुक पर फिदा हो रहे हैं. 

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • उर्वशी रौतेला ने शेयर किया सिजलिंग वीडियो
  • उर्वशी के लुक पर फिदा हुए फैंस
  • सोशल मीडिया पर वायरल है एक्ट्रेस का वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को फैंस का दिल जीतना बखूबी आता है. उर्वशी अपने सुपर सिजलिंग अंदाज और बोल्ड लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. एक्ट्रेस के हर लुक को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. फैशन वर्ल्ड में एक्ट्रेस छाई रहती हैं. उर्वशी ने अब अपने नए सुपर सेक्सी वीडियो से एक बार फिर फैंस को मदहोश कर दिया है. 

Advertisement

ब्रालेट और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में छाईं उर्वशी

दिलकश अदाओं वाली उर्वशी रौतेला ने स्टाइलिश बेबी पिंक कलर की स्ट्रैपलेस ब्रालेट और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में अपनी एक रील वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उर्वशी की ब्रालेट पर फ्लोरल स्टाइल फ्रिल टच काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगा रहा है. एक्ट्रेस इस लुक में जलवे बिखेर रही हैं. फैंस भी उनके लुक पर फिदा हो रहे हैं. 

90 हजार के ब्लैक-एंड व्हाइट ब्लेजर में Deepika Padukone का गॉर्जियस अंदाज, विंटर के लिए परफेक्ट है लुक 

Republic Day 2022: Amitabh Bachchan पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, तिरंगे के रंग में रंगी दाढ़ी 

बेबी कलर की ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को भी पिंक रखा है. न्यूड पिंक लिपस्टिक, आईशैडो, आइलाइनर और मस्कारा कोट के साथ उन्होंने अपने मेकअप लुक को खास बनाया. एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक के साथ उनके ओपन वेवी हेयर काफी जंच रहे हैं. उर्वशी का ये लुक जितना ग्लैमरस है, उतना हॉट भी है.

Advertisement

फैंस हो रहे उर्वशी के दिलकश अंदाज पर फिदा
उर्वशी का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल. कोई यूजर उर्वशी को देखकर Oooh कह रहा है तो कोई उन्हें लवली बता रहा है. कई फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. हम तो उर्वशी के इस लुक से काफी इंप्रेस हैं, यकीनन आपको भी उनका सिजलिंग अंदाज पसंद आया होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement