मिलिंद के न्यूड फोटोशूट के बाद गलीबॉय का शर्टलेस लुक चर्चा में, देखें तस्वीर

सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में कुछ शर्टलेस फोटोज शेयर की हैं और उसपर उनके खास दोस्त ईशान खट्टर का रिएक्शन भी आया है. सिद्धार्थ ने समुद्र किनारे से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
सिद्धांत चतुर्वेदी सिद्धांत चतुर्वेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

मिलिंद सोमन का न्यूड फोटोशूट वायरल होने के बाद गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी का शर्टलेस फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है. सिद्धांत की फिटनेस फोटो में साफ नजर आ रही है.  

सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में कुछ शर्टलेस फोटोज शेयर की हैं और उसपर उनके खास दोस्त ईशान खट्टर का रिएक्शन भी आया है. सिद्धार्थ ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक्टर फोटोज में एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुम समंदर की लहरें हो लोग कहते हैं कि तुम समंदर से ताल्लुक रखती हो. मैं चांद हूं और ये सिर्फ हमलोग ही जानते हैं कि तुम मुझसे हो और मैं तुमसे. ना हम कभी मिलेंगे, ना हम एक दूसरे को कभी सुन पाएंगे. थोड़ी खुशी थोड़ा गम. तुम बस यूंही बहती रहोगी और मैं बस यूंहीं निकलता छिपता रहूंगा. साल दर साल बीतते चले जाएंगे. 

Advertisement

सिद्धांत की इस पोस्ट पर उनके दोस्त और स्टार एक्टर ईशान खट्टर का भी रिएक्शन आया है. ईशान ने उन्हें हूडी कह कर बुलाया है. इसके अलावा एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- वाह. सेलेब्स संग फैन्स भी सिद्धांत की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. बीच पर सिद्धांत की ये मस्ती फैन्स को पसंद आ रही है. एक शख्स ने लिखा- वाह भाइया, बीच बाजी. एक दूसरे शख्स ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि किसी ने समंदर से दोस्ती कर ली है.  

देखें: आजतक LIVE TV

दो बड़ी फिल्मों का हिस्सा

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चदुर्वेदी फिल्म गली बॉय में नजर आ सुर्खियों में आए थे. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और कल्कि कोचलिन जैसी स्टारकास्ट के होने के बाद भी एक्टर ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. वे इनसाइड एज और लाइफ सही है जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुके हैं. एक्टर अब फोन बूथ, बंटी और बबली 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. फोन बूथ में उनके अपोजिट ईशान खट्टर और कटरीना कैफ होंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement