चार दिन बाद Neha Kakkar-Rohanpreet की वेडिंग एनिवर्सरी, KISS करते शेयर किया वीडियो

वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत के बीच क्यूट कनवर्सेशन भी सुनी जा सकती है. नेहा ने मंगलवार को यह वीड‍ियो शेयार कर लिखा - 'हमारी पहली एन‍िवर्सरी को बस पांच दिन बाकी हैं...थैंक्यू रोहनप्रीत तुम मुझे पूरा करते हो.'

Advertisement
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 24 अक्टूबर को नेहा की पहली वेड‍िंंग एन‍िवर्सरी
  • रोहनप्रीत संग शेयर किया क्यूट वीड‍ियो
  • किस करते नजर आया कपल

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपनी शादी की पहली सालगिरह की तैयार‍ियां शुरू कर दी है. उनकी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी 24 अक्टूबर को है. एनिवर्सरी से चार दिन पहले नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ एक प्यारा सा वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में दोनों केक कट करते और किस करते नजर आए. 

वीड‍ियो में नेहा और रोहनप्रीत के बीच क्यूट कनवर्सेशन भी सुनी जा सकती है. नेहा ने मंगलवार को यह वीड‍ियो शेयार कर लिखा - 'हमारी पहली एन‍िवर्सरी को बस पांच दिन बाकी हैं...थैंक्यू रोहनप्रीत तुम मुझे पूरा करते हो.' दोनों ने अपनी पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी को 25वीं सालगिरह बताई है. इसके पीछे नेहा ने वजह बताई, 'P.S हम इसे 25वां साल इसल‍िए कह रहे हैं क्योंकि हम Law of Attraction पर यकीन करते हैं, और मेरे #NeHearts और शुभच‍िंतकों को प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.'

Advertisement

जाने कौन हैं ये 'मौका-मौका' एक्टर, एक एड ने इंडस्ट्री में दिलवाए हैं कई मौके

भाई टोनी ने कहा 'सबसे क्यूट कपल'

इस वीड‍ियो पर रोहनप्रीत ने नेहा को 'I Love You' लिखकर रिप्लाई किया है. नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कपल को बधाई देते हुए कहा- 'तुम दोनों सबसे क्यूट हो, बहुत बहुत बधाई, बस चार दिन बाकी हैं.' कपल पर फैंस का भी खूब प्यार उमड़ रहा है. 

Bigg Boss भी नहीं कर सका जिन सेलेब्स का बेड़ापार, आए और गायब हो गए

दिल्ली में शादी चंडीगढ़ में रिसेप्शन 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में दोस्तों और पर‍िवार की मौजूदगी में शादी रचाई थी. उन्होंने चंडीगढ़ में वेड‍िंग रिसेप्शन दिया था जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. शादी से ठीक पहले उनकी लव-स्टोरी की चर्चा जोरों पर हुई थी. दोनों की मुलाकात 'नेहू दा व्याह' के सेट पर हुई थी. नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रोहनप्रीत का पहला इंप्रेशन ही कमाल का था. उन्होंने रोहनप्रीत के प्रति अपने अट्रैक्शन को भी बहुत स्ट्रॉन्ग बताया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement