मलयालम फिल्म डायरेक्टर ने शादी का झांसा देकर महीनों तक किया महिला का यौन शोषण, अब रेप के आरोप में अरेस्ट

लीजू पर आरोप लगाने वाली मह‍िला का कहना है कि डायरेक्टर ने दिसंबर 2020 से जून 2021 तक कई जगहों पर ले जाकर उनका शोषण किया है. दोनों की मुलाकात सोशल मीड‍िया के जर‍िए हुई थी. लीजू मह‍िला के साथ रहने लगे थे. उन्होंने शादी का झांसा देकर मह‍िला का रेप किया था.

Advertisement
लीजू कृष्णा लीजू कृष्णा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • डेब्यूटेंट डायरेक्टर पर रेप का आरोप
  • पुल‍िस कस्टडी में डायरेक्टर

मलयालम फ‍िल्म 'Padavettu'के डायरेक्टर लीजू कृष्णा का कर‍ियर अभी शुरू ही होने वाला था कि उन्हें रेप के आरोप में जेल की हवा खाने भेज दिया गया. लीजू के ख‍िलाफ काकानाड स्थ‍ित इन्फोपार्क पुल‍िस स्टेशन में एक मह‍िला ने रेप का केस दर्ज किया है. इस गंभीर आरोप के बाद पुल‍िस ने लीजू को कस्टडी में ले लिया है. लीजू की ग‍िरफ्तारी के कारण उनकी फिल्म भी रुक गई है. 

Advertisement

लीजू को रव‍िवार को कन्नूर स्थ‍ित मट्टन्नूर नामक जगह से गिरफ्तार किया गया. ये उनकी फिल्म का लोकेशन है. लीजू पर आरोप लगाने वाली मह‍िला का कहना है कि डायरेक्टर ने दिसंबर 2020 से जून 2021 तक कई जगहों में उनका शोषण किया है. 

Pakistan में ब्लैक पैंथर फेम Lupita Nyong'o ने फ्लॉन्ट किया देसी लुक, लहंगा-चोली पहन बॉलीवुड गाने पर लगाए ठुमके

शादी का झांसा देकर किया रेप 

दोनों की मुलाकात सोशल मीड‍िया के जर‍िए हुई थी. लीजू मह‍िला के साथ रहने लगे थे. उन्होंने शादी का झांसा देकर मह‍िला का रेप किया था. लेक‍िन बाद में लीजू अपनी बात से मुकर गए. लीजू कृष्णा की इस हरकत पर मह‍िला ने आख‍िरकार कदम उठाया और उनके ख‍िलाफ केस दर्ज कर दी. 

सिर से भी बड़ा लाल गुलाब लगाकर अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन निकली

Advertisement

इस साल रिलीज होने वाली है उनकी फिल्म 

फिलहाल इस मामले में लीजू कृष्णा ने कोई सफाई नहीं दी है.  कृष्णा अभी फिल्म इंडस्ट्री में नए हैं. उनकी डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू अभी बन ही रही थी कि वे इतने गंभीर आरोप में फंस गए. उनकी फिल्म 'Padavettu' इस साल रिलीज होने वाली है. इसमें मलयालम एक्टर्स मंजू वॉर‍ियर और न‍िव‍िन पॉली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement