लुक्स हो या फिर किलर अंदाज, ड्रामा क्वीन राखी सावंत लाइमलाइट बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. राखी रविवार को ITA अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लैक शिमरी आउटफिट पहनकर पहुंचीं. अवॉर्ड नाइट में राखी ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली.
अवॉर्ड शो में यूं तो आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक ने स्टाइलिश अवतार में शिरकत की. लेकिन इन सबमें राखी का यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राखी के वीडियोज और फोटोज छाए हुए हैं.
राखी अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप और पैंट पहनकर पहुंची. राखी की टॉप और पैंट पर सिल्वर कलर की डिटेलिंग उनकी ड्रेस को ग्लैम टच दे रही है. इसके साथ राखी ने ब्लैक कलर का शिमरी श्रग भी कैरी किया, जो उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है.
लेकिन राखी सावंत के लुक में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो है राखी का अनोखा हेयर बैंड. राखी सावंत ने ब्लैक ड्रेस के साथ अपने सिर से भी बड़ा लाल गुलाब वाला हेयर बैंड लगाया हुआ है.
सिर से भी बड़ा राखी का यह लाल गुलाब वाला हेयर बैंड चर्चा में बना हुआ है. कई यूजर्स राखी के हेयरबैंड का मजाक उड़ा रहे हैं. राखी के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने राखी के हेयर बैंड पर फनी कमेंट करते हुए लिखा- रुबीना जी ने पिछले साल पानी डाला था, आखिरकार अब वो बड़ा हो गया है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो उर्फी की बहन निकली. एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- कोई मुझे बचालो.
अवॉर्ड नाइट में राखी सावंत रणवीर सिंह के साथ भी मस्ती में डांस करती हुई नजर आई थीं. वहीं, आलिया को भी राखी ने गले लगाकर पैपराजी को पोज दिए. सोशल मीडिया पर हर जगह राखी की मस्ती के मजेदार वीडियो छाए हुए हैं. हमें तो राखी का ये लुक काफी यूनिक लगा, आप भी बताइए आपको कैसा लगा?