बैकलेस जंपसूट पहनकर अनन्या संग डिनर करने पहुंचीं Janhvi Kapoor, लुक देख यूजर्स ने बताया सस्ती Kylie Jenner

बॉलीवुड की डीवा जाह्नवी कपूर हाल ही में बैकलेस जंपसूट में नजर आईं. जाह्नवी का लुक सामने आते ही चर्चा में बना हुआ है. कोई एक्ट्रेस के सुपर स्टाइलिश लुक पर फिदा हो रहा है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है.

Advertisement
जाह्नवी  कपूर और अनन्या पांडे जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • बैकलेस जंपसूट में दिखीं जाह्नवी
  • फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और स्टाइलिश एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. जाह्नवी के हर लुक्स इतने ग्लैमरस होते हैं कि फैंस की नजरें उनपर से हटती नहीं हैं. अब एक बार फिर जाह्नवी ने अपने सुपर क्लासी फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस कर दिया है. हालांकि, कुॉछ यूजर्स एक्ट्रेस के बैकलेस जंपसूट को रिवीलिंग बताकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

Advertisement

अनन्या पांडे संग जाह्नवी की डिनर आउटिंग

जाह्नवी कपूर हाल ही में अपनी स्पेशल फ्रेंड अनन्या पांडे संग डिनर डेट पर पहुंचीं. रेस्टोरेंट के बाहर से जाह्नवी और अनन्या पांडे के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान जाह्नवी बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं. जाह्नवी के स्टाइल स्टेटमेंट के खूब चर्चे हो रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं  कि डिनर आउटिंग के लिए जाह्नवी ने स्काई ब्लू कलर का बैकलेस जंपसूट पहना. बैकलेस जंपसूट संग जाह्नवी ने अपने बालों को ओपन ही रखा. लाइट ग्लॉसी मेकअप में जाह्नवी डीवा लग रही हैं. 

वहीं, अनन्या पांडे की बात करें तो वो ऑल व्हाइट लुक में नजर आईं. अनन्या ने व्हाइट रिप्ड जींस संग व्हाइट क्रॉप टॉप पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. अनन्या भी काफी स्टनिंग लग रही हैं. लेकिन जाह्नवी ने अपने स्टाइलिश अवतार से फैंस के दिलों को जीत लिया. जाह्नवी के लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं. 

Advertisement

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट

फैंस जाह्नवी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई जाह्नवी को ब्यूटीफुल बता रहा है, तो कोई स्टनिंग. वहीं, कई यूजर्स जाह्नवी को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने जाह्नवी के स्टाइलिश लुक की तुलना किम कर्दाशियां से की है और एक दूसरे यूजर ने जाह्नवी को सस्ती काइली जेनर बताया है. 

आप भी बताइए आपको एक्ट्रेस का ये सिजलिंग लुक कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement