Shah Rukh Khan की डॉन 3 में होगी मशहूर पोर्न स्टार की एंट्री? ट्वीट में लिखी ये बड़ी बात

डॉन 3 में बादशाह और महानायक साथ आ सकते हैं. दोनों मेगास्टार्स के बाद कोई तीसरा भी है जो इस फ्रेंचाइजी से जुड़ना चाहता है. पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में काम करने के लिए तैयार हैं. केंड्रा के ट्वीट्स से मालूम पड़ता है कि किंग खान के सभी प्रोजेक्ट्स पर उनकी नजर रहती है. वे किंग खान की फैन हैं.

Advertisement
शाहरुख खान-केंड्रा लस्ट शाहरुख खान-केंड्रा लस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • डॉन 3 पर काम जारी
  • शाहरुख के साथ नजर आएंगे अमिताभ भी
  • सुपरहिट फेंचाइजी है डॉन 3

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ कौन काम करने का सपना नहीं देखता. सात समंदर पार भी लोग ऐसा ख्वाब देखते हैं. क्या आपको मालूम है मशहूर पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट भी उन्हीं लोगों में से एक हैं. वे शाहरुख खान के साथ उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी डॉन 3 में काम करना चाहती हैं.

क्या एडल्ट स्टार की ख्वाहिश होगी पूरी?

कुछ दिनों पहले ही खबर आई कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म डॉन 3 बनने वाली है. इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी इस मूवी का हिस्सा बन सकते हैं. बादशाह और महानायक को एक फिल्म में साथ देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी. दोनों मेगास्टार्स के बाद कोई तीसरा भी है जो इस फ्रेंचाइजी से जुड़ना चाहता है. पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट  इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में काम करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

Alia Bhatt Pregnant: पापा बनने के लिए एक्साइटेड Ranbir Kapoor, आलिया के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से पहले कर ली थी बच्चे की शॉपिंग!

वायरल हो रहा एडल्ट स्टार का ट्वीट
केंड्रा ने ट्वीट में फिल्ममेकर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर को टैग करते हुए लिखा- चलो पब्लिक की डिमांड पर डॉन 3 बनाते हैं. मैं इन हूं. केंड्रा का इतना कहना था कि लोगों के कमेंट्स की भरमार सी हो गई. यूजर्स केंड्रा से पूछने लगे कि क्या वे किंग खान की फैन हैं. लोगों का कहना है अगर केंड्रा फिल्म में नजर आती है तो इसे ब्लॉकबस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता. कुछ यूजर्स रितेश और फरहान से केंड्रा को कास्ट करने की बात कहते दिखे. यूजर्स का कहना है कि मूवी में रोमा की जगह केंड्रा को ले लिया जाए.

केंड्रा लस्ट का ट्वीट

किंग खान की फैन हैं केंड्रा

Advertisement

इससे कुछ दिनों पहले केंड्रा ने जवान का फैन मेड पोस्टर शेयर किया था. ट्वीट में लिखा था- मैं हमेशा से शाहरुख को एक्शन मूवीज में देखना चाहती थी. क्या टीजर है. एटली के इस मास्टरपीस का इंतजार रहेगा. केंड्रा के इन ट्वीट्स से तो मालूम पड़ता है कि किंग खान के सभी प्रोजेक्ट्स पर उनकी नजर रहती है. वे किंग खान की फैन हैं.

आपके घर को सजाने आ रही हैं प्रि‍यंका चोपड़ा! शुरू किया नया बिजनेस

ये तो बात रही केंड्रा की, अब शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स पर आते हैं. किंग खान के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. अगले साल उनकी दो बड़ी मूवीज रिलीज होंगी. पठान और जवान. वे डंकी और डॉन 3 पर भी काम कर रहे हैं. फिलहाल डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement