Shehnaaz Gill ने पोस्ट किया नया वीडियो, फैंस बोले- शेरनी कमबैक

करोड़ों दिलों पर राज करने वाली शहनाज की लाइफ धीरे-धीरे नॉर्मल ट्रैक पर आने लगी है. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज कई दिनों तक मीडिया से दूर रहीं, लेकिन दोस्त, परिवार और फैंस के सपोर्ट ने शहनाज को फिर से उठने की हिम्मत दी. शायद ये सबके प्यार का ही नतीजा है जो वो एक बार फिर काम पर लौंट आई हैं.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • शहनाज गिल का नया वीडियो
  • काम पर लौटीं शहनाज
  • फैंस ने किया सपोर्ट

करोड़ों दिलों पर राज करने वाली शहनाज की लाइफ धीरे-धीरे नॉर्मल ट्रैक पर आने लगी है. कुछ टाइम पहले ही शहनाज ने 'तू यहीं है' म्यूजिक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के जरिये शहनाज ने उनके सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दिया था. आज शहनाज ने फिर से एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज बता रही हैं कि शूटिंग में बिजी होने के बावजूद वो अपनी स्किन का ख्याल कैसे रखती हैं. 

Advertisement

शहनाज ने शेयर किया नया वीडियो
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से शहनाज कई दिनों तक मीडिया से दूर रहीं, लेकिन दोस्त, परिवार और फैंस के सपोर्ट ने शहनाज को फिर से उठने की हिम्मत दी. शायद ये सबके प्यार का ही नतीजा है जो वो एक बार फिर काम पर लौंट आई हैं. नये वीडियो में शहनाज बता रही हैं कि कैसे 'बैक टू बैक' शूट, मेकअप और नींद की कमी से उनकी लाइफ काफी अस्त-व्यस्त हो रखी है. 

Urfi Javed ने Kendall Jenner की ब्लैक कट-आउट ड्रेस को किया कॉपी, यूजर्स बोले 'कॉपी कैट'

ऐसे में वो स्किन केयर के लिये बायोटिक प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं. वीडियो में शहनाज अपना मेकअप रूटीन शेयर करती हुई दिखाई दीं. शहनाज की वापसी से उनके चाहने वाले और फैंस काफी खुश हैं. वीडियो पर फैंस शहनाज को स्ट्रांग रहने की सलाह भी दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद ये शहनाज का पहला प्रोफेशनल वीडियो है, जिसमें उन्होंने अपने काम का जिक्र किया है. 

Advertisement

शादी की पहली रात क्या किया था? सवाल पूछने पर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस, बैन की उठी मांग

मुश्किल है, लेकिन नामुमिकन नहीं
शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती के बारे में पूरी दुनिया जानती है. एक वक्त था जब शहनाज सिद्धार्थ के बिना एक पल नहीं रह पाती थीं और अब उन्हें पूरी जिंदगी अपने दोस्त बिना निकालनी है. ये सब शहनाज के लिये काफी मुश्किल है, लेकिन नामुमिक नहीं. 

आपने शहनाज गिल का नया वीडियो देखा या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement