Jasmin Bhasin के हाथों में लाल चूड़ा, क्या हो गई एक्ट्रेस की गुपचुप शादी?

बिग बॉस से अपने दोस्ती के रिश्ते को लेकर मशहूर हुए जैस्मिन भसीन और अली गोली के रिश्ते की अफवाह सोशल मडिया पर छाई रहती हैं. और अब जैस्मिन की चूड़ा पहने तस्वीर फैंस को कनफ्यूज कर रही है.

Advertisement
क्या Jasmin Bhasin और Ali Goni की हो गई है शादी, हाथ में पहने चूड़े ने दिया हिंट क्या Jasmin Bhasin और Ali Goni की हो गई है शादी, हाथ में पहने चूड़े ने दिया हिंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • क्या जैस्मिन और अली की हो चुकी है शादी
  • लेटेस्ट तस्वीर में जैस्मिन ने पहना चूड़ा
  • फैंस ने पूछा जैस्मिन से सवाल

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को बिग बॉस के बाद फैंस और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं. एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन पिछली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं. जहां उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला. लेकिन उन्हें शो बीच में छोड़कर जाना पड़ा था. शो के दौरान जैस्मिन अपने बेस्टफ्रेंड अली के साथ काफी चर्चा में आई. शो में अचानक अली ने एंट्री ली और जैस्मिन की खुशी का ठिकाना नहीं था. 

Advertisement

अली और जैस्मिन की दोस्ती बेमिसाल

तब से ही दोनों की दोस्ती की मिसाल सोशल मीडिया पर छाई रहती है. बिग बॉस को बाद भी दोनों पार्टी में, इवेंट के दौरान, किसी शो में हमेशा साथ नजर आते हैं, यहां तक की वीकेंड या छुट्टियां मनाने भी जैस्मिन और अली साथ जाते हैं, दोनों अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं, जिससे फैंस को अनुमान है कि दोनों रिश्ते में हैं.

ब्रालेट-थाई हाई स्लिट स्कर्ट में Mouni Roy का स्टनिंग बीच लुक, इतनी है कीमत

जैस्मिन ने पहना चूड़ा

हालांकि जैस्मिन और अली हमेशा एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताते हैं, अपने रिश्ते की बात से दोनों इनकार ही करते आए हैं, लेकिन दोनों के बीच इतनी गहरी दोस्ती देख फैंस दोनों की शादी का अनुमान लगाते रहते है. इसीलिए जैस्मिन की इस तस्वीर ने फैंस का अनुमान और पक्का कर दिया है. जैस्मिन ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह हमेशा की तरह खूबसूरत तो लग रही हैं लेकिन उनके हाथ में पहना चूड़ा फैंस को कनफ्यूज कर रहा हैं.

Advertisement

कौन है 'फर्क साफ है' पोस्टर में दिखा शख्स? बोले- कभी राम तो कभी रावण का रोल करना पड़ता है 

फैंस का जैस्मिन से सवाल

फैंस को लग रहा है कि जैस्मिन अली के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इस तस्वीर पर एक फैन ने जैस्मिन से सवाल करते हुए लिखा आपके हाथ में चूड़िया क्या आपने अली से शादी कर ली है. जैस्मिन ने ब्लैक पैंट के उपर स्वेटशर्ट पहन रखी है. और हाथों में लाल चूड़ा पहने बीच किनारे बैठे पोज दे रही हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement