Advertisement

बॉलीवुड

45 साल की एक्ट्रेस, बिकिनी में फ्लॉन्ट की Chubby बॉडी, बोली- उम्र के साथ...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को बहुत कम लोग जानते हैं. हिंदी सिनेमा में इन्होंने बहुत ज्यादा काम तो नहीं किया है, लेकिन परफॉर्मेंस से कुछ लोगों का दिल जरूर जीता है.

  • 2/8

स्वास्तिका, बंगाली सिनेमा की जानी-मानी स्टार हैं. इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. पर्सनल लाइफ अपडेट्स के साथ प्रोफेशनल अपडेट्स भी ये अक्सर ही अपने चाहने वालों को देती हैं. स्वास्तिका ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

  • 3/8

इन तस्वीरों में स्वास्तिका व्हाइट और येलो चेक बिकिनी में नजर आ रही हैं. साथ ही अपनी चबी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. समंदर किनारे एक्ट्रेस दिख रही हैं. 

Advertisement
  • 4/8

स्वास्तिका वेकेशन के लिए गई हुई हैं. ऐसे में समंदर किनारे व्यू एन्जॉय करने के लिए उन्होंने बिकिनी पहनी. जो तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं, उसके साथ कैप्शन भी लिखा है. 

  • 5/8

स्वास्तिका ने लिखा- ये मेरी बॉडी जी चुकी है. इसने अपने अंदर एक बच्चे को रखा. इसने काम किया. केयर की. दुख में और सुख में रही. 

  • 6/8

पॉलिटिक्स इसने झेली, पर कभी साथ नहीं छोड़ा. ये बॉडी तब भी रिटायर नहीं हुई, जब सोसायटी ने इसे खत्म करने के लिए कहा. ये बॉडी आज भी सूरज, जगह और पानी मांगती है. 

Advertisement
  • 7/8

अगर ये बॉडी किसी को अनकम्फर्टेबल कर रही है तो अच्छी बात है. करे. उम्र में बढ़ना परेशानी नहीं है. बल्कि परेशानी उस चीज में है जो लोग महिलाओं को कल्चर के नाम पर बोलते हैं कि परमीशन लो, तब करो.

  • 8/8

ये समंदर मुझे और सुकून दे रहा है. मुझे बहना सिखा रहा है. पानी को रुकने दो. और मैं खुद अपनी फेवरेट हूं, जिसमें मैं 45वीं सालगिराह मुबारक कहती हूं. मेरी थाइज पर सेलुलाइट्स हैं, मेरी स्किन पर निशान हैं और उम्र के साथ मेरे शरीर में कमियां आई हैं, जिससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. आई लव यू. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement