Advertisement

बॉलीवुड

4 लाख के लहंगे में Shilpa Shetty का गॉर्जियस अवतार, वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर दिया ग्लैमरस फ्यूजन लुक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • 1/8

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस होने के साथ मोस्ट स्टाइलिश डीवा भी हैं. शिल्पा ने फैशन वर्ल्ड में अपने फ्यूजन और इंडो-वेस्टर्न लुक से नया ट्रेंड सेट किया है. शिल्पा के लुक्स यंग गर्ल्स को काफी पसंद आते हैं. अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी बेहद गॉर्जियस इंडो-वेस्टर्स आउटफिट में नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

  • 2/8

शिल्पा शेट्टी इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट शो में जज के पैनल में नजर आ रही हैं. हाल ही के एपिसोड में शिल्पा लैवेंडर कलर के लहंगा चोली में दिखाई दीं. शिल्पा के इस लुक को जिसने भी देखा, वो बस उनपर फिदा हो गया. 

  • 3/8

लहंगा सुनकर आप ट्रेडिशनल लहंगा-चोली समझ रहे होंगे, लेकिन जब शिल्पा शेट्टी लहंगे को पहनती हैं तो वो लहंगा सिर्फ ट्रेडिशनल नहीं रहता है. शिल्पा अपने फैशन सेंस से लहंगे में फ्यूजन एड करके उसे मोस्ट स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक में बदल देती हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

शिल्पा ने अपने नए इंडोवेस्टर्न लुक में अपनी फोटोज शेयर की हैं. शिल्पा के लहंगे पर स्क्वीन, पर्ल और मिरर वर्क है. लहंगा बेहद खूबसूरत है. लहंगे में फ्यूजन का फ्लेवर एड करते हुए शिल्पा ने इसके साथ वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है. शिल्पा के ब्लाउज के फ्रंट पर कट-आउट डिजाइन उनके ब्लाउज को काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है. एक्ट्रेस के ब्लाउज की एक स्लीव पर एम्ब्रॉयडरी हुई है. 
 

  • 5/8

शिल्पा ने अपने इस ग्लैमरस फ्यूजन लहंगा-चोली के साथ हैवी बैंगल्स, फिंगर रिंग और मैचिंग के ईयर रिंग्स भी पहने हैं. फैंस शिल्पा के लुक पर फिदा हो रहे हैं. 

  • 6/8

शिल्पा ने अपने लैवेंडर लहंगे के साथ अपने मेकअप लुक को भी खास रखा है. एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को लैवेंडर शेड में स्मोकी लुक दिया है. न्यूड लिपस्टिक और ग्लॉसी बेस में शिल्पा का लुक देखते ही बनता है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला ही रखा है. 
 

Advertisement
  • 7/8

आपको आगर शिल्पा शेट्टी का ये लुक पसंद आ रहा है और आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो आप इसे फैशन डिजाइनर Shivan & Narresh की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकती हैं. शिल्पा के इस गॉर्जियस आउटफिट की कीमत 3,95,000 रुपये है. इस ड्रेस के साथ आपको डिजाइनर दुपट्टा भी मिलेगा. ड्रेस कई अलग-अलग साइज में डिजाइनर्स की वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

  • 8/8

शिल्पा शेट्टी के इस गॉर्जियस लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं. यकीनन आपको भी ये लुक बेहद पसंद आया होगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement