Advertisement

बॉलीवुड

OTT release this week: रोमांटिक ड्रामा, इंटेंस कहानियां... इस वीकेंड होगा मजा दोगुना, देख सकते हैं ये वेब सीरीज-फिल्में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • 1/8

इस हफ्ते जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम, जी5 और नेटफ्लिक्स पर कई शानदार कहानियां रिलीज हुई हैं. पर अगर आप कुछ पुराना रिलीज कंटेंट भी देखना चाहते हैं तो कई विकल्प हैं. इसमें वेब सीरीज 'कालकूट' तो ऐसी है, जो आपको अंदर तक हिला देगी. दिल दहला देगी. यह एसिड अटैक सर्वाइवर और एक पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित है. 

  • 2/8

'बवाल'- वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की प्रेम कहानी और हनीमून पर आधारित 'बवाल' भी आप देख सकते हैं. यह अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने संभाला है. 

  • 3/8

'कालकूट'- विजय वर्मा ने इस वेब सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. श्वेता त्रिपाठी ने एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल किया है. वेब सीरीज जियो सिनेमा पर है. कहानी इंटेंस है, पर देख सकते हैं. अच्छा मैसेज देती है. 

Advertisement
  • 4/8

'द ट्रायल'- काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' काफी चर्चा में आई हुई है. इसमें इन्होंने 29 साल की नो किसिंग पॉलिसी को ब्रेक किया है. काजोल ने एक वकील की भूमिका इसमें निभाई है. अगर आप कोर्ट रूम ड्रामा देखना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं. 

  • 5/8

'द नाइट मैनेजर 2'- आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की यह वेब सीरीज, आपको काफी पसंद आएगी. जिस तरह का एक्शन आप देकना पसंद करते हैं, वह इसमें दिखाई देगा. आदित्य की एक्टिंग भी काफी जबरदस्त है. 

  • 6/8

'कोहरा'- मर्डर पर आधारित कहानी है, जिसमें दोस्ती, दुश्मनी में बदल जाती है. पुलिस किस तरह कातिल को पकड़ने में कामयाब होती है, यह देखना दिलचस्प है. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. 

Advertisement
  • 7/8

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'- आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की प्रेम कहानी, शादी और डिफ्रेंसिस पर बेस्ड यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई है. करण जौहर ने निर्देशन संभाला है. इसे भी आप देख सकते हैं. 

  • 8/8

'बिग बॉस ओटीटी 2'- जियो सिनेमा पर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' चल रहा है. इस शो को शुरू हुए एक महीना हो गया और हर दिन के हिसाब से यह शो काफी इंट्रस्टिंग होता जा रहा है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement