Advertisement

बॉलीवुड

नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में सलमान खान ने स्वैग में ली एंट्री, कृति के बॉयफ्रेंड पर टिकीं सबकी निगाहें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • 1/12

एक्ट्रेस नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो चुके हैं. उदयपुर में शाही वेडिंग के बाद कपल ने 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 2/12

नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन पर बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. किसी ने स्वैग में एंट्री ली, तो कोई अपनी ग्लैमरस अदाओं से महफिल लूटता दिखा. 
 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 3/12

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार सलमान खान की. सलमान टाइट सिक्योरिटी के साथ नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में शामिल हुए.

PHOTO: Yogen Shah 

Advertisement
  • 4/12

नूपुर, दबंग खान के साथ पोज देने में शरमा रही थीं, लेकिन वो उन्हें खींचकर कैमरे के सामने लाए और फिर सबने साथ में पोज दिया. 

PHOTO: Yogen Shah

  • 5/12

बहन की शादी से लेकर रिसेप्शन तक कृति सेनन हर जिम्मेदारी बखूबी निभाती दिखीं. रिसेप्शन पर वो नूपुर की आउटफिट ठीक करती नजर आईं. कृति ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि कहीं से भी उनकी बहन का लुक खराब ना हो. 
 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 6/12

बॉलीवुड की बेस्टफ्रेंड्स मौनी रॉय और दिशा पाटनी भी स्टेबिन-नूपुर के रिसेप्शन पर अपनी अदाओं का जलवा दिखाती नजर आईं. दिशा और मौनी ने अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी का ध्यान खींचा. 

PHOTO: Yogen Shah 

Advertisement
  • 7/12

आज कल बॉलीवुड गलियारों में कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर की चर्चा है. कपल के रिसेप्शन पर कबीर ने सूट-बूट में स्टाइलिश एंट्री ली. उन्होंने अपने टशन और स्टाइल से हर किसी को हर इंप्रेस कर डाला. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 8/12

नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन पर टीवी की हसीनाएं करिश्मा तन्ना, हिना खान और शिवांगी जोशी भी ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं. 
 

PHOTO: Yogen Shah

  • 9/12

फैन्स के फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी स्टेबिन और नूपुर की खुशियों का हिस्सा बने. कपल के चेहरे की मुस्कुराहट ने हर किसी का दिन बना दिया. 
 

PHOTO: Yogen Shah 

Advertisement
  • 10/12

 नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ रिसेप्शन में पहुंची थीं. कपल ने पैप्स के लिए ढेर सारे पोज दिए. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 11/12

ईशा मालवीय और फराह खान पैप्प के कैमरे पर सोलो पोज देते दिखे. स्टेबिन और नूपुर के रिसेप्शन पर ग्लैमर का टू मच तड़का देखकर फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

PHOTO: Yogen Shah 

  • 12/12

तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद वीर पहाड़िया को पहली बार अकेले किसी पार्टी में स्पॉट किया गया. वीर के चेहरे पर हंसी थी, लेकिन आंखों में ब्रेकअप का दर्द दिखाई दिया.  

PHOTO: Yogen Shah 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement