एक्ट्रस मौनी रॉय और दिशा पाटनी बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों अक्सर साथ में चिल करती हुई दिखाई देती हैं. अब दोनों साथ में न्यू ईयर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
(Photo: Instagram @imouniroy)
मौनी ने वेकेशन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक बिकिनी में दिखाई दीं. बिकिनी संग उन्होंने व्हाइट शीयर स्लिट ड्रेस कैरी की, जो उनपर काफी जंच रही है.
(Photo: Instagram @imouniroy)
मौनी ने बिकिनी में पूल किनारे कई किलर पोज दिए. नो-मेकअप लुक में भी वो सुपर स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस के इलेक्ट्रिफइंग अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.
(Photo: Instagram @imouniroy)
कुछ तस्वीरों में मौनी बैकलेस ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं. बीच पर दोस्तो संग वो फुल ऑन मस्ती के मूड में देखी जा सकती हैं. मौनी दोस्तों संग हर पल को यादगार बना रही हैं.
(Photo: Instagram @imouniroy)
मौनी के साथ दिशा पाटनी भी बीच पर चिल करती हुई दिखाई दीं. पिंक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिशा का सिजलिंग लुक देखते ही बनता है.
(Photo: Instagram @imouniroy)
दिशा और मौनी के बोल्ड अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं. उनके बीच लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है. दोनों की तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपने दोस्तों संग कितना अच्छा टाइम स्पेंड कर रही हैं.
(Photo: Instagram @imouniroy)
मौनी और दिशा को कोई ब्यूटीफुल बता रहा है तो कई उन्हें बोल्ड बेबी का टैग दे रहे हैं. कुछ लोग दोनों को फायर बता रहे हैं.
(Photo: Instagram @imouniroy)
हालांकि मौनी के साथ उनके पति नजर नहीं आए. मौनी अपने दोस्तों संग ही वेकेशन एन्जॉय करती दिखाई दीं. वैसे आपको मौनी और दिशा में किसका बीच लुक ज्यादा किलर लगा?
(Photo: Instagram @imouniroy)