Advertisement

बॉलीवुड

जब शादीशुदा नाना पाटेकर संग रिश्ते में थीं मनीषा कोइराला, बेवफाई ने तोड़ा दिल?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड में आए दिन किसी ना किसी स्टार के अफेयर की बातें होती रहती हैं. कुछ खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार करते हैं. कुछ चुपके-चुपके इश्क लड़ाते हैं. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला का रोमांस भी किसी से छिपा नहीं है. 90 के दशक में दोनों के प्यार चर्चे थे. लेकिन इनकी मोहब्बत को शादी का नाम ना मिल सका. जानते हैं कि क्या वजह थी जो नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की मोहब्बत अधूरी रह गई. 

PHOTO: Social Media 

  • 2/9

नाना और मनीषा की लव स्टोरी 1996 में 'अग्निसाक्षी' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. उस समय दोनों ही अपने करियर के पीक पर थे. शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और इनकी मोहब्बत परवान चढ़ती गई. ये वही दौर था जब मनीषा का विवेक मुशरान से ब्रेकअप हुआ था और वो इससे उबर रही थीं. 

PHOTO: Instagram @iamnanapatekar

  • 3/9

मनीषा की ओर नाना का झुकाव बढ़ता जा रहा था. वो एक्ट्रेस की खूबसूरत और पर्सनैल्टी पर फिदा  थे. दोनों ने एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना शुरू किया. घर आना-जाना भी शुरू हो चुका था. लेकिन उन्होंने अपना रिश्ता प्राइवेट रखा था. नाना जब मनीषा को डेट कर रहे थे, तब वो पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. 

PHOTO: Social Media 

Advertisement
  • 4/9

नाना पाटेकर ने 1978 में नीलकांती से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बेटे 'दुर्वासा' और 'मल्हार' हुए. नाना और नीलकांती के विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते थे, जिसकी वजह से दोनों अलग रहने लगे. पत्नी से अलग रहने के बावजूद नाना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो लोग मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं. 

PHOTO: Instagram @iamnanapatekar

  • 5/9

इधर 'अग्निसाक्षी' की सक्सेस के बाद नाना और मनीषा ने खमोशी में साथ काम किया. womansera की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नाना, मनीषा को लेकर काफी पजेसिव थे. वो नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस रिवीलिंग कपड़े पहनें या फिर पर्दे पर इंटीमेट सीन शूट करें. नाना काफी गुस्सैल किस्म के थे. इस वजह से उनके मनीषा के साथ काफी झगड़े होने लगे. 

PHOTO: Instagram @m_koirala

  • 6/9

मनीषा को एहसास हो गया था कि इनका रिश्ता अब ज्यादा नहीं चल पाएगा, लेकिन फिर वो अपने प्यार को मौके देती रहीं. मनीषा और नाना का रिश्ता टूटने की वजह ये भी रही कि एक्टर अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. इससे मनीषा अपने भविष्य को लेकर कशमकश में थीं. 

PHOTO: Instagram @m_koirala/iamnanapatekar

Advertisement
  • 7/9

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा के रिश्ते में मुश्किलें चल ही रहीं थीं, क्योंकि नाना पाटेकर का नाम आयशा जुल्का के साथ जुड़ रहा था. ये भी कहा जाता है कि दोनों को इंटीमेट मोमेंट में देखकर मनीषा ने आयशा को खूब खरी खोटी सुनाई और नाना से दूर जाने की हिदायत दी.

PHOTO: Social Media 

  • 8/9

इसके बाद मनीषा ने उनसे अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए. हालांकि, मनीषा ने कभी अपने ब्रेकअप को लेकर कुछ नहीं कहा. लेकिन नाना ने एक इंटरव्यू में मनीषा को संवेदनशील एक्ट्रेस बताया था. नाना से ब्रेकअप के बाद मनीषा की जिंदगी में कई लोग आए, लेकिन उनका रिश्ता नहीं चला. 

PHOTO: Instagram @iamnanapatekar

  • 9/9

2010 में एक्ट्रेस ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया था. इधर नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का रिश्ता भी खत्म हो गया था. 

PHOTO: Instagram @m_koirala

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement