Advertisement

बॉलीवुड

'कांतारा चैप्टर 1' के लिए दिलजीत दोसांझ ने बदला लुक, स्पेशल सॉन्ग में ऐसा है ग्लोबल स्टार का अंदाज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • 1/8

पंजाबी स्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ हमेशा अपने गानों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' में भी एक स्पेशल सॉन्ग किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Photo: Instagram @diljitdosanjh 

  • 2/8

दिलजीत ने 'कांतारा चैप्टर 1' में रिबेल सॉन्ग गाया है जिसमें उनका लुक पूरी तरह अनोखा है. सिंगर ने इस गाने से जुड़ी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

  • 3/8

दिलजीत ने गाने में एक क्लासिक मरून कलर का आउटफिट पहना था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पगड़ी भी बांधी. इस लुक के साथ सिंगर ने अपनी नाक पर एक सेप्टम भी पहना था.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

Advertisement
  • 4/8

दिलजीत ने गाने में अपने हाथों में कई सारे आभूषण भी पहने थे जिससे उनके लुक में एक अलग चमक नजर आई. आमतौर पर सिंगर ऐसे लुक में नजर नहीं आते हैं. लेकिन 'कांतारा' जैसी फिल्म के लिए उनका ये लुक काफी शानदार लगा है.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

  • 5/8

दिलजीत और ऋषभ शेट्टी का ये कोलैब फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. जब उन्हें मालूम पड़ा कि 'कांतारा चैप्टर 1' में दिलजीत का गाना है, तो फिल्म के लिए उनकी एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई थी. दिलजीत खुद भी ऋषभ की फिल्म के मुरीद हैं.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

  • 6/8

दिलजीत ने जब ऋषभ की फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया था, तब उन्होंने खुलासा किया कि वो 'कांतारा' देखकर इमोशनल हो गए थे. ऋषभ की फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. कुछ समय पहले ऋषभ ने भी खुलासा किया था कि दिलजीत ने अपने शोज रद्द किए, ताकि वो उनकी फिल्म 'कांतारा' का पहला पार्ट दोबारा पूरी टीम के साथ देख सकें. 

Photo: Instagram @diljitdosanjh

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब दिलजीत ने किसी साउथ की फिल्म के लिए कोलैब किया. पिछले साल ही उन्होंने प्रभास की फिल्म 'कल्कि' के लिए स्पेशल सॉन्ग किया था जिसे भी काफी प्यार मिला था.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

  • 8/8

बात करें दिलजीत दोसांझ के वर्क फ्रंट की, तो सिंगर ने हाल ही में हॉन्ग-कॉन्ग में अपना कॉन्सर्ट किया जहां हजारों की संख्या में उनके फैंस आए थे. अब दिलजीत जल्द ऑस्ट्रेलिया में भी अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं.

Photo: Instagram @diljitdosanjh

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement