Advertisement

बॉलीवुड

2 पत्नियां-6 बच्चे, इतना बड़ा है धर्मेंद्र का खानदान, बड़ी बेटियां लाइमलाइट से रहती हैं दूर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/10

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड के लिए ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. 89 साल के धर्मंद्र के निधन से बॉलीवुड के एक युग का अंत हो गया है. पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. मगर एक्टर के निधन से सबसे ज्यादा दुख उनके परिवार को पहुंचा है. धर्मेंद्र एक परफेक्ट फैमिली मैन थे. वो अपने परिवार के काफी क्लोज थे. आइए जानते हैं कि आखिर धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन है?

 

(Photo: Aajtak)
 

  • 2/10

बॉलीवुड में अपना करियर बनाने से पहले ही धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी रचा ली थी. प्रकाश संग धर्मेंद्र की ये अरेंज मैरिज थी. इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं. दो बेटे सनी और बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजीता देओल. 

 

(Photo: Aajtak)

  • 3/10

धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल भी उन्हीं की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं. सनी ने अपने करियर में घायल, बॉर्डर, गदर जैसी क्लासिक फिल्में की हैं. 1984 में सनी ने पूजा से शादी की थी. एक्टर के दो बेटे हैं करण और राजवीर देओल. 
 

 

(Photo: Instagram @iamsunnydeol)

Advertisement
  • 4/10

बॉबी देओल, धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं. बॉबी ने साल 1996 में तान्या आहूजा संग शादी रचाई थी. बॉबी और तान्या के भी दो बेटे हैं. एक आर्यमन और दूसरे धरम देओल. दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

 

(Photo: Instagram @iambobbydeol)

  • 5/10

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटी अजीता देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वो अमेरिका में रहती हैं और साइकोलॉजी की टीचर हैं. उनकी शादी इंडियन-डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है. कपल की दो बेटियां हैं, निकिता और प्रियंका.

 

(Photo:  Instagram @iamsunnydeol)

  • 6/10

धर्मेंद्र की दूसरी बेटी विजेता देओल अपने पिता धर्मेंद्र के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं. धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्हीं पर रखा गया है, जो है- विजेता प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड. विजेता की शादी विवेक गिल से हुई है. उनके दो बच्चे हैं...साहिल और प्रेरणा. 

 

(Photo:  Instagram @iamsunnydeol)

Advertisement
  • 7/10

शादीशुदा धर्मेंद्र जब फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर हेमा मालिनी से मिले, तो उन्हें हेमा से प्यार हो गया था. धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1980 में शादी रचा ली थी. इस शादी से कपल की दो बेटियां हैं...ईशा और अहाना देओल. 

 

(Photo:  Instagram @imeshadeol)

  • 8/10

हेमा और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी एक्ट्रेस हैं. ईशा ने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ईशा ने अपने करियर में धूम, नो एंट्री जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. ईशा ने साल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां भी हैं. मगर 2024 में ईशा का पति भरत से तलाक हो गया था. 

 

(Photo: Instagram @imeshadeol)

  • 9/10

अहाना देओल की शादी साल 2014 में दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा से हुई थी. कपल के 3 बच्चे हैं. एक बेटा और दो जुड़वां बेटियां. बेटे का नाम डेरियन है और बेटियों का नाम अस्त्रया और आदिया है.

(Photo: Instagram @imeshadeol)

Advertisement
  • 10/10

अजीत सिंह देओल धर्मेंद्र के कजिन ब्रदर थे. अजीत सिंह एक्टर होने के साथ राइटर और प्रोड्यूसर भी थे. साल 2015 में उनका निधन हो गया था. अजीत सिंह के 3 बच्चे हैं...अभय देओल, वीरता और ऋतु सिंह. अभय देओल भी फिल्मों में लक आजमा चुके हैं. हालांकि, उन्हें भाई सनी और बॉबी जैसा फेम नहीं मिला. धर्मेंद्र के पूरे परिवार से मिलकर आपको कैसा लगा?

 

(Photo:  Instagram @abhaydeol)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement