Advertisement

बॉलीवुड

बिकिनी में आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी, पहाड़ से नदी में लगाई छलांग, बयां किया डर का मंजर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • 1/9

फिल्म दंगल से स्टार बनीं फातिमा सना शेख इन दिनों वेकेशन पर हैं. काम से ब्रेक लेकर वो खुद के साथ समय बिता रही हैं. पहाड़ों में नेचर के बीच चिल कर रही हैं. इंस्टा पर फातिमा ने वेकेशन की झलक दिखाई है.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

  • 2/9

उनका बोल्ड अंदाज भी फैंस को देखने को मिल रहा है. वो बिकिनी में नजर आ रही हैं. फातिमा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो ऊंचे पहाड़ से नीचे नदी में छलांग लगाती हैं.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

  • 3/9

हालांकि ऐसा करना उनके लिए इतना आसान नहीं था. इतनी ऊंचाई से पानी में छलांग लगाने की हिम्मत जुटाने में फातिमा को करीबन 20 मिनट लगे. आखिरकार उन्होंने ये कर दिखाया.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

Advertisement
  • 4/9

फातिमा ने कैप्शन में बताया कि जिस मोमेंट आप हवा में होते हो, ठीक पानी में गिरने से पहले, वो समय बहुत लंबा और भयानक होता है. क्योंकि डूबने का खौफ आपको डराता और कंफ्यूज करता है.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

  • 5/9

वो आगे लिखती हैं- उन चंद सेकेंड्स में मैंने डर को एड्रिनलीन में तब्दील होते हुए फील किया है. खुद को उस शिफ्ट से गुजरते हुए देखना मजेदार था. उसके बाद डर का स्विच ऑफ हो गया. मैंने 4 बार पानी में छलांग लगाई.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

  • 6/9

फातिमा ने माना कि पानी में कूदना कभी भी डरावना नहीं था. लेकिन जंप करने से पहले जो कहानियां उन्होंने अपने दिमाग में बुनी थी वो डरावनी थी. इसलिए उतना सोचने का नहीं. बस कूद जाओ.


Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

Advertisement
  • 7/9

फातिमा ने वाटरफॉल के ठंडे पानी में एंजॉय करती हुई अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. वो ब्लैक बिकिनी पहन पानी में चिल कर रही हैं.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

  • 8/9

कैप्शन में फातिमा ने लिखा- डेढ़ घंटे की चढ़ाई के बाद वॉटरफॉल मिला और उसका ठंडा पानी. बेस्ट डे. बिकिनी पहन एक्ट्रेस झरने के नीचे खड़े होकर पोज देती दिखीं.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

  • 9/9

फातिमा की खूबसूरती से फैंस के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. उनकी पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीरों को देखकर हार्ट और फायर इमोजी बनाए हैं.
 

Photo: Instagram @fatimasanashaikh
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement